अब पंचायत समिति सदस्य भी करा सकेंगे मनरेगा के कार्य
योजना का शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत से
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
मनरेगा योजना में पंचयात समिति मद में कार्य का शुभारंभ हुआ। इसके लिये जिले के सभी प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख एवं समिति सदस्यों ने मनरेगा योजना में भागीदारी नही मिलने पर जगह जगह धरना-प्रदर्शन किया था। अंततः सरकार ने समिति सदस्यों को भी मनरेगा से योजना चलाने का आदेश दिया। आदेश के आलोक में जिले के पहली पंचयात समिति सदस्य मद से प्रखंड के चकभारो पंचयात में प्रारम्भ हुआ।
दो पंचयात तरियामा एवं चकभारो को ये सड़क जोडेगी। सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, सौर बाजार प्रखंड प्रमुख नजमुल निशा, सिमरी उपप्रमुख रूना देवी, सौर बाजार समिति शिवशंकर साह, चकभारो समिति शाइस्ता जवी, भवेश पासवान, अरविन्द कुशवाहा, गुलाम कौशर, कपिलदेव कुमार, फुलेश्वर साह, जेई परवीन कुमार, उपमुखिया पिंकी देवी, राजेन्द्र चौधरी, संजीत कुमार, पूर्व उपमुखिया मो खुर्शीद आलम, पंकज कुमार, जावेद आलम, मो मुर्शिद आलम, नूर आलम सहित कई लोग उपस्थित थे। समिति मद में योजना का शुभारंभ होने पर खुश पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि जो भी योजना चले ईमानदारी से कार्य करेंगे। सरकार का दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन होगा
योजना का शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत से
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
मनरेगा योजना में पंचयात समिति मद में कार्य का शुभारंभ हुआ। इसके लिये जिले के सभी प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख एवं समिति सदस्यों ने मनरेगा योजना में भागीदारी नही मिलने पर जगह जगह धरना-प्रदर्शन किया था। अंततः सरकार ने समिति सदस्यों को भी मनरेगा से योजना चलाने का आदेश दिया। आदेश के आलोक में जिले के पहली पंचयात समिति सदस्य मद से प्रखंड के चकभारो पंचयात में प्रारम्भ हुआ।
दो पंचयात तरियामा एवं चकभारो को ये सड़क जोडेगी। सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, सौर बाजार प्रखंड प्रमुख नजमुल निशा, सिमरी उपप्रमुख रूना देवी, सौर बाजार समिति शिवशंकर साह, चकभारो समिति शाइस्ता जवी, भवेश पासवान, अरविन्द कुशवाहा, गुलाम कौशर, कपिलदेव कुमार, फुलेश्वर साह, जेई परवीन कुमार, उपमुखिया पिंकी देवी, राजेन्द्र चौधरी, संजीत कुमार, पूर्व उपमुखिया मो खुर्शीद आलम, पंकज कुमार, जावेद आलम, मो मुर्शिद आलम, नूर आलम सहित कई लोग उपस्थित थे। समिति मद में योजना का शुभारंभ होने पर खुश पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि जो भी योजना चले ईमानदारी से कार्य करेंगे। सरकार का दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें