मंगलवार, 5 जून 2018

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवाओं ने अनुमंडल परिसर में लगाया पौधा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर सहरसा के प्रांगण मे युवासमाजसेवी पिन्टू शर्मा सहित कई युवा के प्रयास के से  वृक्षारोपण किया गया।  इन मोके पर रक्तबीर श्री पिन्टू शर्मा ने कहा कि आज के अविष्कार जगत मे पर्यावरण दुषित हो रही है। इसलिए सुन्दर स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए वृझारोपण जरूरी है। पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। हर व्यक्ति को एक एक पोधे जरूर लगाना चाहिये।आज हमलोग संकल्पित होकर वृझ लगाये। इस मौके पर अभिशेष कुमार ,रघुनाथ कुमार, चंदन कुमार दास, विजय कुमार. विपिन कुमार, चंदन कुमार रजक , बिट्टू सहित युवा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...