गुरुवार, 28 जून 2018

इस सावन में फिर निकलेगी 162 फिट कांवर यात्रा
यात्रा को लेकर शुक्रवार को बाबा मतेश्वर धाम से निकलेगी शोभा यात्रा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
                                 (फ़ाइल फोटो)
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बाबा मतेश्वरधाम कांठो से इस बार एक बार फिर 162 फिट कांवर यात्रा निकलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजक डाक एवं कांवरिया संघ ने बताया कि 22 वा बाबा मतेश्वर महोत्सव की तैयारी किया जा रहा है। रिकॉर्ड 162 फीट की ये कांवर यात्रा इस बार भी बिहार का ऐतिहासिक कांवर यात्रा होगी। भादो मास के द्वितीय रविवार को ये विशाल यात्रा निकलेगी। जिसकी तैयारी प्रारम्भ हो गया है। शुक्रवार को बाबा मतेश्वरधाम में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। ध्वजारोहण के बाद इस जगह से 162 फिट का कांवर का बनना शुरू हो जायेगा। शोभायात्रा पूरा गांव से घूमकर पुनः बाबा मतेश्वर धाम तक।आकर समाप्त होगी। इससे पूर्व भी भव्य कांवर यात्रा निकाली गई थी। इस कांवर यात्रा में इलाके के काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया था। कांवर सुल्तानगंज से जलभरकर खगरिया, मानसी, बदला घाट के रास्ते से बाबा मतेश्वरधाम तक आती है। इन बार और ज्यादा यादगार बनाने के लिये तैयारी किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...