बुधवार, 20 जून 2018

बिजली के तार को मुह में लेकर छिल रहा था, तभी आ गया बिजली, मारा जोर का झटका, दीवाल से टकराया, अस्पताल ले जाते रास्ते मे तोड़ा दम
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत चिड़ैया ओपी के कबीरपुर गांव में मंगलवार दोपहर बाद घरेलू बिजली तार की चपेट में आने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत ईलाज के क्रम में हो गई। 
परिजनों ने बताया कि कबीरपुर निवासी(डीलर) श्याम यादव के पुत्र विनय कुमार (36) की मौत घर में लगे बिजली के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। वह घर में किसी तार का जोड़ तोड़ के दौरान बिजली के झटके ने घर की दिवाल पर गिरा दिया। आनन फानन में सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। चुंकि सर में चोट गहरी लग गई थी इसलिए ब्रैन हैम्रेज की बजह से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। 
मौत बाद परिजनों ने शव को गांव ले जा अंतिम संस्कार किया गया। वही इस मौत से परिजनों सहित पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...