गुरुवार, 21 जून 2018

सेल्फी लेने के चक्कर मे 600 फीट नीचे गिरी तीन बच्चे की माँ, पुलिस ने 1300 फीट नीचे से बरामद किया शव
कोशी बिहार टुडे

मुंबर्इ। दिल्ली की रहने वाली सरिता चौहान (35) अपने पति और बच्चों के साथ मंंबर्इ माथेरन घूमने आई थी।मिड डे से बात करते हुए एपीआई महादेव आचरेकर ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब 7 बजे ये लोग लुइसा प्वाइंट में डूबते हुए सूर्य के साथ एक सेल्फी लेने गए थे। सरिता लुइसा प्वाइंट में सिक्योरिटी ग्रिल पर चढ़ गईं। इस दौरान सेल्फी क्लिक करते हुए एक तेज हवा के झोके के कारण सविता का संतुलन बिगड़ गया आैर वह करीब 600 फीट नीचे नीचे गिर गर्इ।1,300 फीट नीचे मिला शव। मुंबर्इ पुलिस के एक अधिकारी मुताबिक हादसे के तुरंत बाद उनके परिवार के सदस्यों ने माथेरान पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान बचाव अभियान तेजी से शुरू किया गया।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आधी रात को घाटी से सरिता की बाॅडी को बरामद किया। बारिश की वजह से सरिता का शव करीब 1,300 फीट नीचे पाया गया है। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सरिता मुंबई-पुणे के बीच स्थित पर्यटन स्थल को छुट्टियों में घूमने के लिए बहुत खुश थी।
श्रोत- दैनिक जागरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...