मंगलवार, 12 जून 2018

 मच्छरों से नगर पंचायत वासी को मिलेगा निजात
नगर पंचायत के सभी वार्डो में फॉगिंग के लिए एक्शन प्लान तैयार
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

 मच्छरों के आतंक से परेसान नगरवासी को निजात मिलेगा।  नगर प्रशासन ने कमर कसते हुए फॉगिंग मशीन की खरीद कर लिया है। 
नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 15 वार्डो में फॉगिंग के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। मशीन टेस्टिंग के बाद दो सिफ्टों में फॉगिंग शुरू किया जाएगा
नगर अध्यक्ष रौशन आरा ने बताई कि 50 लीटर डीजल क्षमता वाली इस मशीन की कीमत करीब पांच लाख रुपए है। पटना से खरीद की गई यह मशीन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। 
इन मशीनों की फागिंग से नगर में मच्छरों के प्रकोप से निजात मिलेगी। नगर पंचायत कार्यपालक अरूण कुमार ने बताया कि फॉगिंग मशीन से लोगो को लाभ मिलेगा। इस मशीन से की गई फागिंग का जबरदस्त असर होता है, और यह किलोमीटर तक मच्छरों को नष्ट कर देती है। इस मशीन को तंग गलियों में भी ले जाना संभव है ओटो ट्रीपर के सहारे इस मशीन को मुख्य मार्गों और बाजारों के अलावे तंग गलियों से फागिंग करते निकलना है। जिस जिस गली से फॉगिंग मशीन निकलती है एवं मशीन से निकले धुआं से मच्छरों पर प्रहार करता है। मच्छर से कई बीमारियां फैलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...