सात निश्चय योजना, चारो तरफ मची है लूट
बिना इंजीनियर के उपस्थिति के सात निश्चय योजना का नही होगा कार्य
लूट मामले में मनरेगा योजना से भी आगे, शिकायत के बाद बीडीओ ने जारी किया निर्देश
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
अब बिना इंजीनियर के स्थल पर उपस्थिति के सात निश्चय के होने वाले कार्य खासकर पक्की कार्य नही होगा। बीडीओ चंदा कुमारी ने प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति को ये आदेश जारी किया है। सात निश्चय में बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद बीडीओ ने ये आदेश जारी किया है। गोरतलब है कि इंजीनियर को भी जानकारी वार्ड क्रियान्वयन समिति पक्की सड़क, नली-गली का कार्य का जानकारी नही देता है, एवं कार्य हो जाने के बाद जब मापी-पुस्तिका एवं भोचर बनाने आता है, तो तब जानकारी मिलती है।
इस तरह की शिकायत लगभग हर पंचायत में है। जेई गौरव कुमार ने भी बताया कि कई योजना की जानकारी दिए बिना वार्ड में कार्य होता है। मेने भी बीडीओ को बता दिया कि वार्ड में कई कार्य सात निश्चय का होता है लेकिन मुझे जानकारी नही दिया जाता है। जिन योजना की मुझे जानकारी मिलती है वहा खुद मैं पहुचकर सामने में ढलाई का कार्य करवाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें