सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने जप्त किया शराब की बड़ी खेप
बंगाल की गाड़ी नंबर थी हुंडई, 30 कार्टून शराब थी लदी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सितानाबाद में पुलिस ने भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ा है। गश्ती के दौरान ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार राय सितानाबाद की तरफ सड़क पर लगभग सुबह के चार बजे गश्ती पर था। उसी समय एक हुंडई गाड़ी आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 30 कार्टून में 375 एमएल शराब 720 बोतल था, बरामद किया। लगभग 270 लीटर शराब थी। गाड़ी नंबर डब्लूबी 20एच 2507 बंगाल की गाड़ी है। डीएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को इस शानदार उपलब्धि के लिये बधाई दिया है।
पहली नजर में नकली शराब लगता है---
375 एमएल की इस शराब की बोतल पर जो रैपर चिपका था, उक्त रैपर पर फ़ॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली लिखा था। एवं कंपनी ब्रुस्ट कर्रेंट लिखा था, जिसमे मौर्य चंडीगढ़ का पता लिखा था। लेकिन देखने से लग रहा था कि लोकल स्तर पर नकली शराब बोतल में पेकिंग कर कंपनी का नकली रैपर चिपकाया है। पुलिस ने बताया कि लेब में जांच के बाद ही पता चलेगा कि शराब असली है या नकली।
डीएसपी ने बतायी---
डीएसपी मृदुला कुमारी ने बतायी की पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबार में लगे लोगो के खिलाफ लगातार करवाई कर रही है। हाल-फिलहाल बनमा ओपी में भी गोदाम में शराब जप्त किया है। इसी तरह आगे भी करवाई चलती रहेगी।
Vishanpur chowk mein v daru ki dukaan chal rani hai paan ki dukaan mein
जवाब देंहटाएंSaharsa ke under aata hai ye goan jaha khuleaam daru bik raha hai
जवाब देंहटाएं