हज पर जाने वालों लोगो को अस्पताल में लगाया गया टीका
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में सिमरी बख्तियारपुर से 2018 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों को मनंजाइटस पोलियो और इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया गया । इनके साथ कुछ जांच भी किया गया। इस बार पूरे जिले से कुल 95 हाजी इस वर्ष हज यात्रा पर जा रहे हैं, जिसमें सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी से 47 हज यात्री हज पर जा रहा है। गुरुवार को सिमरी बख्तियार पुर के सभी 47 हज यात्रियों को सरकारी निर्देशानुसार डा0 राजेश कुमार एवं डा0 अनिसुर रहमान के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने टीका लगाया ।
राज्य हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर मोहम्मद मुमताज रहमानी के मेहनत से और केन्द्रीय हज कमेटी के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर के प्रयास से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल वाले हज यात्रियों को सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में ही टीका लगाया गया।
इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में हाफिज मोहम्मद मुमताज रहमानी, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, मो0 सफदर आलम, मो0 रईस, संजय कुमार सिंह, मो0 हनजला,मो0 ओसामा, मो0 अख्तर आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें