सोमवार, 2 जुलाई 2018

अगर लाबारिस या अवैध बच्चा है तो प्लीज झाड़ी में नही फेंके, अस्पताल के पालना घर मे चुपचाप रख दे
सरकार इस अवैध संतान को पालेगी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा



अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में पालना घर खुल चुका है। अगर कोई इस तरह का बच्चा है जिसका आप जानकारी गोपनीय रख सकते है, वेसे बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल में स्थित पालना घर मे चुपचाप छोड़ कर जा सकते है। आपसे कोई पूछताछ नही करेगा। इस मामले में देखा गया है कि अवैध संबंध से जन्मे बच्चे को सड़क के किनारे या झाड़ी में छोड़कर चले जाते है। उनके लिये इस तरह की व्यवस्था किया गया है। पालना घर भी अस्पताल के मुख्य गेट के पास ही रखा गया है। जिला बाल संरक्षक इकाई के द्वारा पालना शिशु संग्रहण केन्द्र खोला गया है। अगर किसी को इस तरह लाबारिस बच्चे की जानकारी है तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। केंद्र उस बच्चे को आपसे ले लेगा। टोल फ्री नंबर 1098 पर कर सकते है। जानकारी के अनुसार अभी तक इस तरह का एक भी बच्चा पालना घर मे नही आया है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. काश उस माँ का हृदय झाड़ी मे फेकने या अस्पताल मे रखने के बजाय अपने शरीर का अंग समझ घर साथ ले जाये ।

    जवाब देंहटाएं
  2. काश उस माँ का हृदय झाड़ी मे फेकने या अस्पताल मे रखने के बजाय अपने शरीर का अंग समझ घर साथ ले जाये ।

    जवाब देंहटाएं

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...