सिमरी बख्तियारपुर में कई लोकेसन पर शूट हुआ बोलबम गाना का वीडियो रिकार्डिंग
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
श्रावण का माह आने वाला है। 30 जुलाई को श्रावण की पहली सोमवारी है। इस श्रावण में बाबा भोलेनाथ का गाना नही बजे ये हो नही सकता है। इसी क्रम में वुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में कई स्थान पर बाबा भोलेनाथ की गाने का वीडियो शूट हुआ। एनएच 107 कब्रिस्तान के बगल पोखड़ के समीप गाना का शूट किया गया। कलाकार सभी केसरिया रंग में कांवर लिये ये गाना का शूटिंग करवाया। इसके अलावे कई लोकेसन्स पर भी गाना की शूटिंग किया गया। इस दौरान देखने वालों लोगो की काफी भीड़ हो गया। सब ये शूटिंग देखने में लगे थे। श्रावण माह में बोलबम गाने की धूम मची रहती है। अलग अलग कंपनियों बोलबम गाने अलग अलग गायकों की आवाज में बाजार में उतारते है।
श्रावण का माह आने वाला है। 30 जुलाई को श्रावण की पहली सोमवारी है। इस श्रावण में बाबा भोलेनाथ का गाना नही बजे ये हो नही सकता है। इसी क्रम में वुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में कई स्थान पर बाबा भोलेनाथ की गाने का वीडियो शूट हुआ। एनएच 107 कब्रिस्तान के बगल पोखड़ के समीप गाना का शूट किया गया। कलाकार सभी केसरिया रंग में कांवर लिये ये गाना का शूटिंग करवाया। इसके अलावे कई लोकेसन्स पर भी गाना की शूटिंग किया गया। इस दौरान देखने वालों लोगो की काफी भीड़ हो गया। सब ये शूटिंग देखने में लगे थे। श्रावण माह में बोलबम गाने की धूम मची रहती है। अलग अलग कंपनियों बोलबम गाने अलग अलग गायकों की आवाज में बाजार में उतारते है।
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
श्रावण का माह आने वाला है। 30 जुलाई को श्रावण की पहली सोमवारी है। इस श्रावण में बाबा भोलेनाथ का गाना नही बजे ये हो नही सकता है। इसी क्रम में वुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में कई स्थान पर बाबा भोलेनाथ की गाने का वीडियो शूट हुआ। एनएच 107 कब्रिस्तान के बगल पोखड़ के समीप गाना का शूट किया गया। कलाकार सभी केसरिया रंग में कांवर लिये ये गाना का शूटिंग करवाया। इसके अलावे कई लोकेसन्स पर भी गाना की शूटिंग किया गया। इस दौरान देखने वालों लोगो की काफी भीड़ हो गया। सब ये शूटिंग देखने में लगे थे। श्रावण माह में बोलबम गाने की धूम मची रहती है। अलग अलग कंपनियों बोलबम गाने अलग अलग गायकों की आवाज में बाजार में उतारते है।
श्रावण का माह आने वाला है। 30 जुलाई को श्रावण की पहली सोमवारी है। इस श्रावण में बाबा भोलेनाथ का गाना नही बजे ये हो नही सकता है। इसी क्रम में वुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में कई स्थान पर बाबा भोलेनाथ की गाने का वीडियो शूट हुआ। एनएच 107 कब्रिस्तान के बगल पोखड़ के समीप गाना का शूट किया गया। कलाकार सभी केसरिया रंग में कांवर लिये ये गाना का शूटिंग करवाया। इसके अलावे कई लोकेसन्स पर भी गाना की शूटिंग किया गया। इस दौरान देखने वालों लोगो की काफी भीड़ हो गया। सब ये शूटिंग देखने में लगे थे। श्रावण माह में बोलबम गाने की धूम मची रहती है। अलग अलग कंपनियों बोलबम गाने अलग अलग गायकों की आवाज में बाजार में उतारते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें