शौचालय के नाम पर फर्जी भुकतान का मामला आज दूसरे दिन भी हंगामा हुआ
रायपुरा पंचयात के लाभुको ने बीडीओ कार्यालय में किया हंगामा
कोशी बिहार टुडे
महखड़ पंचायत में लोगो के द्वारा शौचालय निर्माण में फर्जी भुकतान में हंगामा करने के बाद वुधवार को रायपुरा पंचयात में शोचालय के नाम पर लोगो का फर्जी भुकतान का मामला में महिलाओ ने जमकर हंगामा किया। महिलाओ बीडीओ के चेम्बर में घुसकर कहा कि जिन लोगो ने इस तरह का फर्जी भुकतान लिया है उनके ऊपर करवाई हो, एवं जो जो लाभुक शोचालय का निर्माण कर लिया है उन्हें अभिलंब भुकतान हो। लगभग एक घंटे तक महिला बीडीओ के चेम्बर को घेरे रखा। जीविका कार्यकर्ता ने बीडीओ को बताया कि हमने रात दिन करके लोगो से इस भरिस पर शोचालय बनबाया की जल्दी ही भुकतान होगा। खेतिहर मजदूर सूद पर रुपये लेकर शौचालय का निर्माण कराया। अब जब भुकतान का समय आया तो पता चला कि इनलोगो का पूर्व में ही फर्जी तरीके से भुकतान हो गया है।
हंगामा को शांत करते हुए बीडीओ ने महिला को भरोसा दिया कि जिन लाभुक का पूर्व में भुकतान हुआ है उनका नए सिरे से सूची दे हम जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। तब जाकर महिला शांत हुई।
रायपुरा पंचयात के लाभुको ने बीडीओ कार्यालय में किया हंगामा
कोशी बिहार टुडे
महखड़ पंचायत में लोगो के द्वारा शौचालय निर्माण में फर्जी भुकतान में हंगामा करने के बाद वुधवार को रायपुरा पंचयात में शोचालय के नाम पर लोगो का फर्जी भुकतान का मामला में महिलाओ ने जमकर हंगामा किया। महिलाओ बीडीओ के चेम्बर में घुसकर कहा कि जिन लोगो ने इस तरह का फर्जी भुकतान लिया है उनके ऊपर करवाई हो, एवं जो जो लाभुक शोचालय का निर्माण कर लिया है उन्हें अभिलंब भुकतान हो। लगभग एक घंटे तक महिला बीडीओ के चेम्बर को घेरे रखा। जीविका कार्यकर्ता ने बीडीओ को बताया कि हमने रात दिन करके लोगो से इस भरिस पर शोचालय बनबाया की जल्दी ही भुकतान होगा। खेतिहर मजदूर सूद पर रुपये लेकर शौचालय का निर्माण कराया। अब जब भुकतान का समय आया तो पता चला कि इनलोगो का पूर्व में ही फर्जी तरीके से भुकतान हो गया है।
हंगामा को शांत करते हुए बीडीओ ने महिला को भरोसा दिया कि जिन लाभुक का पूर्व में भुकतान हुआ है उनका नए सिरे से सूची दे हम जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। तब जाकर महिला शांत हुई।
Saaf niyat sahi vikas
जवाब देंहटाएं