शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

एक ऐसा विदयालय, जहा सभी वर्ग एक ही कमरा में होता है संचालित

कोशी बिहार टुडे


तरियामा पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय तुर्की-नढैया में 137 बच्चे नामांकित है। लेकिन आज तक विदयालय का भवन नही बना है। जमीन वही के एक ग्रामीण के द्वारा दिया गया है। पहले तो ग्रामीणों में विवाद था, जिन कारण विद्यालय नही बन सका। अब जब विदयालय में कोई विवाद नही है तो भवन बनने की राशि ही नही है। इस विदयालय के बच्चे सामुदायिक भवन के एक कमरा में ही पढ़ते है। जर्जर सामुदायिक भवन में चार शिक्षक है। जिसमे एचएम नवीन कुमार, रेखा कुमारी एवं नोशाद आलम है। जवकि विक्की कुमार दो वर्षीय ट्रेनिग में है। एक ही कमरा में पांच क्लास के बच्चे की पढ़ाई होती है। स्कूल में चावल नही होने के कारण दोपहर की खिचड़ी बंद था। 
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन एनपीएस को जमीन नही है उक्त स्कूल को बगल के मध्य विद्यालय में मर्ज किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...