रविवार, 12 अगस्त 2018

मंदिर के गर्वगृह के गर्वगृह में सीसीटीवी लगाते ही हुआ कुछ ऐसा की भौचक रह गया कैमरा लगाने वाला एवं मंदिर कमिटी
लोग मान रहा है बाबा भोलेनाथ की महिमा, श्रद्धालु ने कहा कि मंदिर में कैमरा नही जलाभिषेक की जरूरत
कोशी बिहार टुडे



प्रसिद्ध बलबाहाट ओपी के बाबा मटेश्वर धाम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ जब मंदिर के गर्वगृह में हाई रेजुलेशन कैमरा लगाया गया, लेकिन तीनो बार कैमरा कार्य नही किया। जवकि मंदिर परिसर में लगाया गया अलग अलग कैमरा कार्य कर रहा है। इस अद्भुत घटना से खुद कैमरा लगाने वाला भी हैरान है। जवकि मंदिर के पांडा एवं अन्य श्रद्धालु मान रहा है कि बाबा को कैमरा नही भक्त का प्यार चाहिये। मंदिर में कैमरा लगाने वाला संदीप परासर जिनका सहरसा के रिफ्यूजी कॉलनी में दुकान है बताया कि हमको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ गया है। उनोहने बताया कि मंदिर के गर्वगृह में कैमरा लगाया तो तो पूरा सिस्टम क्रोप्ट कर गया। हमको लगा कि शायद कही बिजली का शॉट या कोई अन्य तकनीकी के कारण खराब हो गया होगा। उसके बाद दूसरा नया सिस्टम लाया गया। दूसरा सिस्टम में मंदिर में लगे अलग अलग स्थान का अच्छा फोटो आ रहा था, लेकिन मंदिर के गर्वगृह का फोटो नही आ रहा था। उसके बाद मंदिर में दूसरा नया कैमरा लगाकर सीधे अलग केबल से सीधा सिस्टम में जोड़ा गया। उसके बावजूद कैमरा कार्य नही किया। अंत मे हार कर छोड़ दिया। इस अदभुत घटना से हर कोई हैरान है। इस अद्भुत घटना के बाद जहा लोगो ने माना कि महाकाल की महिमा अपार है वही महाकाल ने टेक्नोलॉजी को धता दिखा दिया।

162 फिट का कांवर बनेगा विश्व रिकार्ड-----
भादो मास के दूसरे रविवार को बाबा मटेश्वर धाम में आयोजित 22 वाँ बाबा मटेश्वर महोत्सव सह 162 फीट विश्व रिकॉर्ड ऐतिहासिक कावंड़ पद यात्रा हेतु हेतु तैयारी जोरों पर है।  बलवाहाट स्थित बिहार के मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट में आगामी भादो मास के दूसरे रविवार को होने वाले बाबा मटेश्वर महोत्सव को लेकर 162 फीट कांवर पदयात्रा की तैयारी  जोरों पर है। निर्माण समिति जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ के अनुसार यह 162 फीट कावंड़ विश्व का  पहला सबसे बड़ा ऐसा कांवर होगा जिसे  मानव के द्वारा  कंधे पर उठाकर जलाभिषेक के लिए मुंगेर घाट से मटेश्वर धाम मंदिर लाया जाएगा। इस कांवर को चार सौ अधिक व्यक्ति मिलकर एक बार में उठाएंगे।  इस 162 फीट कांवर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है । 

इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है। निर्माण समिति का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा और अनोखा कांवर होगा। आयोजन समिति ने बताया कि पहली बार इतने विशाल 162 फीट कांवर जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग सहित 13 वाँ ज्योतिर्लिंग स्वरूप बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग मंदिर सहित एक ही कावंड़ पर लगा होगा।ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से मटेश्वर महोत्सव के अवसर पर पद यात्रा का आयोजन होता रहा है।  आयोजक के अनुसार पहली बार हिंदुस्तान में इतने विशाल कांवर के द्वारा किसी मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस विशाल कांवर का निर्माण कार्य करने के लिए भागलपुर सुल्तानगंज से काँवर निर्माण के विशेषज्ञ कारीगर कृष्णा,राजा,शिव सहित आठ कारीगर  पिछले 30 दिनों से कार्य कर रहे हैं। कावंड़ के निर्माण में आने वाली लागत लगभग पाँच लाख बताई जा रही है। जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ काठो बलवाहाट के सत्यनारायण सिंह,मुन्ना भगत,शिवेंद्र पोद्दार,सिकंदर साह, हरेराम सिंह, राजू राय, संतोष, धीरज,गोविंद, आला बाबा,बिजली सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, बम बम गुप्ता,जवाहर गुप्ता,सुनील फाइटर,नथुनी साह ,दुलार,चंदन,ललित बाबा,हरेराम सिंह,गुरु भाई,विनोद सिंह,संजय गुप्ता,सुभाष बाबा,संतोष मंटू,राज रतन,अनिल मुकेश,बुलीन,खट्टर सहित अन्य श्रद्धालु  सराहनीय योगदान दे रहा है।

मटेश्वर धाम में 22 घंटे का रामधुनी कृतन प्रारम्भ---
कांठो पंचायत के मुखिया रामचंद्र प्रसाद मुखिया के द्वारा ये अष्टजाम किया जा रहा है। अष्टजाम शुक्रवार को शुरू हुआ एवं शनिवार को समाप्त होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...