सोमवार, 13 अगस्त 2018

सावन के तीसरी सोमवारी को हजारों डाकबम ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
कोशी बिहार टुडे सहरसा

सावन की तीसरी सोमवारी को बलबाहाट ओपी के बाबा मटेश्वर धाम में हजारों डाकबम एवं श्रद्धालु ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिर का पेट रात्रि के 1 बजे खुल गया। लेकिन डाकबम रात्रि के दो बजे से पहुचना प्रारम्भ हो गया था। भीड़ जवर्दस्त था। सुरक्षाबल एवं स्थानीय लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से  श्रद्धालु को जलाभिषेक कराया।
सौर बाजार के सहुरिया पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा  54 फिट का कांवर लेकर बाबा मटेश्वर को अर्पित किया। सहुरिया पंचायत के सेकड़ो ग्रामीण पहुँचे एवं शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

 मंदिर की सुरक्षा चक चौबंद था। खासकर महिला पुलिस के द्वारा बेहतरीन रोल अदा किया गया। महिलाओ की उमड़ी भीड़ को ये महिला पुलिस कन्ट्रोल करती रही। बिना कुछ खाये-पिये इनके द्वारा किया गया कार्य बाबा मटेश्वर सहित आसपास में चर्चा में रहा। मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी सिमरी राजीव रंजन, सलखुआ एवं बनमा इटहरी के अलावा सलखुआ सीओ धर्वदेव चोधरी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...