मंगलवार, 7 अगस्त 2018

एनएच 107 की मरम्मती की मांग को लेकर चार घंटे तक एनएच जाम
कोशी बिहार टुडे

बारिश ने एनएच का पोल खोल दिया है। बड़े बड़े सड़क पर गढ़ बन गया है। ऐसा विगत कई सालों से है। लेकिन इस बार लोगोबक धैर्य जबाब दे दिया एव मंगलवार को लगभग चार घंटा एनएच 107 को जाम रखा। प्रखंड राजद अध्यक्ष मो हेलाल अशरफ की अगुवाई में आयोजित सड़क जाम में प्रखंड युवा अध्यक्ष बिपिन कुमार, विजय यादव, सलखुआ युवा अध्यक्ष रणवीर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। कर घंटे जाम के बाद पहुचे बीडीओ मनोज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। बीडीओ ने बताया कि 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मती कर दिया जायेगा। इधर अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ ने बताया कि अगर 15 दिन में सड़क ठीक नही हुआ तो तब अनिश्चित जाम होह6। जाम के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी काफिला लग गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...