जर्जर एनएच 107 की मरम्मती की मांग को लेकर राजद करेगा एनएच 107 जाम
कोशी बिहार टुडे
(फोटो-- ये है एनएच 107, रानीहाट की स्थिति)
गढ़े में तब्दील एनएच 107 की स्थिति बद से बदतर है। राजद ने पूर्व में एनएच 107 की अभिलंब मरम्मती की मांग किया था। एसडीओ के प्रयास से रानीहाट के एक दो जगह गढ़े में ईंट का टुकड़ा गिराया गया। वही दर्जनों ऐसे गढ़े है जहाँ ईंट का टुकड़ा नही गिराया गया। दूसरी और गढ़े में चिमनी के राख एव टुकड़ा देना था लेकिन ईंट के टुकडा के साथ मिट्टी के डाल देने से स्थिति और बदतर हो गया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ मंगलवार को लगभग 11 बजे से रानीहाट जाम करेंगे। प्रखंड राजद अध्यक्ष ने डीएम से मांग किया है जिस तरह से सहरसा-मधेपुरा एनएच का मरम्मती कार्य हो रहा है उसी तरह यहां भी शुरू हो। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले एनएच 107 काफा जर्जर हो गया है।
कोशी बिहार टुडे
(फोटो-- ये है एनएच 107, रानीहाट की स्थिति)
गढ़े में तब्दील एनएच 107 की स्थिति बद से बदतर है। राजद ने पूर्व में एनएच 107 की अभिलंब मरम्मती की मांग किया था। एसडीओ के प्रयास से रानीहाट के एक दो जगह गढ़े में ईंट का टुकड़ा गिराया गया। वही दर्जनों ऐसे गढ़े है जहाँ ईंट का टुकड़ा नही गिराया गया। दूसरी और गढ़े में चिमनी के राख एव टुकड़ा देना था लेकिन ईंट के टुकडा के साथ मिट्टी के डाल देने से स्थिति और बदतर हो गया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ मंगलवार को लगभग 11 बजे से रानीहाट जाम करेंगे। प्रखंड राजद अध्यक्ष ने डीएम से मांग किया है जिस तरह से सहरसा-मधेपुरा एनएच का मरम्मती कार्य हो रहा है उसी तरह यहां भी शुरू हो। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले एनएच 107 काफा जर्जर हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें