सोमवार, 6 अगस्त 2018

प्रमुख के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त
एक भी समिति सदस्य बैठक में नही हुआ उपस्थित
कोसी बिहार टुडे


सिमरीबख्तियारपुर प्रमुख सविता देवी के  खिलाफ लगाया  गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। एक भी समिति सदस्य इस अविश्वास प्रस्ताव के विशेष बैठक में सामिल नही हुआ। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि एक भी सदस्य वैठक में शामिल नही हिअ। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया। प्रमुख की कुर्सी बचने के बाद इनके समर्थक ने जमकर प्रखंड मुख्यालय में अबीर गुलाल लगाया एव पटाखे छोड़ा। प्रतिष्ठा की कुर्सी बम गया सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख कुर्सी बचाने में कामयाब रहा। अब उपप्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव की उल्टी गिनती शुरू होगा। हालांकि दावा किया जा रहा है की उपप्रमुख भी अपनी कुर्सी बचा लेगी। इस समय सिमरी बख्तियारपुर का उपप्रमुख रूना देवी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...