बुधवार, 12 सितंबर 2018

एसडीओ बताये, स्थापना दिवस में खर्च लाखो का लाख रुपये कहा से आएगा
अनुमंडल स्थापना दिवस के पूर्व विवाद गरमाया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

एसडीओ बतावे की 22 एव 23 सितंबर को मनाये जा रहा अनुमंडल स्थापना दिवस की राशि कहा से आयेगी। जिसमे लाखो रुपये खर्च हो रहा है। अनुमंडल स्थापना दिवस के नाम पर डीलर, आंगनवाड़ी, ठीकेदार, कार्यालय कर्मी, एफसीआई सहित सभी सरकारी कार्यालय से स्थापना दिवस के नाम पर उगाही बर्दास्त नही किया जायेगा। कारण यही भार जनता पर पड़ेगी।
 बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रानी बाग स्थित लोजद नेता पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के आवास पर वुधवार को अनुमंडल के विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी विपक्षी दलों ने एक स्वर में कहा कि 22 सितंबर को दो दिवसीय अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह आयोजन में सिमरी एसडीओ द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है।
 विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि 11 सितंबर को एसडीओ के द्वारा अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विशेष बैठक आहुत की गई थी। जिसमें सभी विपक्षी दल के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया था। सिर्फ सत्तारूढ़ दल के लोगों को आमंत्रित कर बैठक की कार्रवाई पूरी कर ली गयी। राजद के हेलाल अशरफ ने कहा कि अनुमंडल की स्वीकृति उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा 22 सितंबर 1992 को किया गया था। लेकिन इस समारोह में हमलोगो को अलग रखा जाता है।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोजद नेता रितेश रंजन ने कहा कि जिस नगर पंचायत क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम है। उस नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद को भी इसकी सूचना नहीं दी गई है।
पूर्व से ही स्थापना दिवस समारोह को लेकर अनुमंडल प्रशासन सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में काम करती आ रही है। अगर अनुमंडल प्रशासन अनुमंडल स्थापना दिवस सत्तारूढ़ दल का ही स्थापना दिवस के रूप में मनाना चाहते हैं तो हम सभी विपक्षी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हैं। मौके पर राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अभय कुमार, फ्रेंड ऑफ तेजस्वी के संयोजक बरकत अली, युवा राजद अध्यक्ष रणवीर यादव, राजद नगर पंचायत अध्यक्ष बिपिन भगत, जाप नेता मनोज कुमार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सचिन कुमार, पूर्व जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, नरेश निराला, उत्तमलाल यादव,  सहित कई विपक्षी लोग सामिल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...