ट्रैन से स्टेशन तक चला चेकिंग अभियान, कोई सामान छोड़कर भागा तो कोई पैदल ही, वसूला गया जुर्माना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
डीआरएम के निर्देश पर बनाया गया उड़नदस्ता टीम ने सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत कई स्टेशन का सघन टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान से जहा बेटिकट यात्री में हड़कंप मच गया, वही टिकट काउंटर पर टिकट काटने के लिये यात्री की भीड़ जमा हो गया। समस्तीपुर मंडल प्रबंधक आर के जैन के द्वारा गठित विशेष टिकट जांच दल के द्वारा टिकट जांच किया गया। इस दौरान 25 यात्री एव बिना समान बुक कराये यात्रा करने वाले 127 यात्री को पकड़ा, जिससे जुर्माने एव भाड़ा के रूप में 19700 हजार रुपये वसूल किया गया। डीआरएम स्क्वाड टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार के निर्देशन पर चलाये जा रहे है। जांच टीम ने गाड़ी नंबर 15284 जानकी एक्सप्रेस, 15530 हाटे बाजारे एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी, 15209 जनसेवा एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम स्क्वाड के प्रभारी कपिलेशर राम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार भगत तथा दल में शामिल राजकुमार साह, हरिहर साहू, धर्मवीर यादव, रमेश यादव, रमेश कुमार, नीरज राज, अग्रेन बैठा, शिवनारायण सिंह, आदि शामिल था। मिनी स्क्वाड सहरसा के प्रभारी गोपाल रजक एव स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास सामिल था। जाँच मानसी, बदलाघाट, धमारघाट, सिमरी बख्तियारपुर सहित कई स्टेशन का जांच किया।
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
डीआरएम के निर्देश पर बनाया गया उड़नदस्ता टीम ने सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत कई स्टेशन का सघन टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान से जहा बेटिकट यात्री में हड़कंप मच गया, वही टिकट काउंटर पर टिकट काटने के लिये यात्री की भीड़ जमा हो गया। समस्तीपुर मंडल प्रबंधक आर के जैन के द्वारा गठित विशेष टिकट जांच दल के द्वारा टिकट जांच किया गया। इस दौरान 25 यात्री एव बिना समान बुक कराये यात्रा करने वाले 127 यात्री को पकड़ा, जिससे जुर्माने एव भाड़ा के रूप में 19700 हजार रुपये वसूल किया गया। डीआरएम स्क्वाड टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार के निर्देशन पर चलाये जा रहे है। जांच टीम ने गाड़ी नंबर 15284 जानकी एक्सप्रेस, 15530 हाटे बाजारे एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी, 15209 जनसेवा एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम स्क्वाड के प्रभारी कपिलेशर राम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार भगत तथा दल में शामिल राजकुमार साह, हरिहर साहू, धर्मवीर यादव, रमेश यादव, रमेश कुमार, नीरज राज, अग्रेन बैठा, शिवनारायण सिंह, आदि शामिल था। मिनी स्क्वाड सहरसा के प्रभारी गोपाल रजक एव स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास सामिल था। जाँच मानसी, बदलाघाट, धमारघाट, सिमरी बख्तियारपुर सहित कई स्टेशन का जांच किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें