अनुमंडल स्थापना दिवस 24 को, तैयारी पूरी, आएंगे सासंद, मंत्री एव विधयाक
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
22 के बदले 24 को हो रहा अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है। अनुमंडल कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुख्य चोक पर तोरणद्वार बनाया गया है।
आएंगे सासंद, मंत्री एव विधयाक----
अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर कई जनप्रतिनिधि एव अधिकारी इस अनुमंडल स्थापना दिवस में शिरकत करेंगे। जाप संरक्षक सह मधेपुरा सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सासंद के अलावा अनुमंडल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने वाले बिहार सरकार के लघु सिंचाई एव आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेशचंद्र यादव, अनुसूचित जाति, जन जाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, सोनबरसा राज विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार, सुरेंद्र यादव, कोसी आयुक्त श्री मति सफीना ए एन, डीआईजी शुरेश चौधरी, जिलाधिकारी श्री मति शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम---
कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 2 बजे होगा। उद्घाटन के बाद छोटे छोटे स्कूली बच्चे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। संध्या के 8 बजे से पटना के रिलायवल ग्रुप के कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें