सोमवार, 28 जनवरी 2019

18 प्रतिशत कमीशन लाओ, तब योजना का देंगे स्वीकृति, आक्रोशित वार्ड सदस्य ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धारण


सात निश्चय योजनाओं में ग्राम पंचायत के द्वारा 18 प्रतिशत कमीशन की जा रही है मांग
मुखिया व पंचायत सेवक की मनमर्जी चरम पर, योजनाओं में भारी अनियमितता
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत के  मुखिया के द्वारा 18 प्रतिशत कमीशन देने के बाद योजना की स्वीकृति देने के मामले में आक्रोशित वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को  इस धरना में शामिल हुए एव कई योजना की जांच की मांग किया।एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिल मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
धरना दे रहे लक्ष्मीकांत शर्मा, बिजेंद्र यादव, लक्ष्मण बढ़ई, चन्दन शर्मा, रागीव हुसैन, मो कासीम, सुरेश रजक, गुलो खातून, रूपा देवी आदि ने बताया कि हम लोग ग्राम पंचायत की मनमर्जी से परेशान हैं। मुखिया एवं पंचायत सेवक ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जमकर धांधली बरती है। पंचायत में लगाए गए एलईडी लाइट में इस कदर धांधली बरती गई कि आज अधिकांश लाइटे बंद पड़ी है। शौचालय निर्माण भूगतान, चौदहम व पंचम वित्त की योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता जांच का विषय बना हुआ है। वही कबीर अन्योष्टी, वृद्धा पेंशन की भूगतान लंबित है।
घरना में शामिल वार्ड नं चार व दस के वार्ड सदस्य ने बताया कि तीन माह पूर्व बीडीओ द्वारा विभिन्न योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। जबकि मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा अभी तक ना तो प्रशासनिक स्वीकृति ही दी जा रही है ना ही खाते में राशि भेजी जा रही है। कई बार मुखिया एव पंचयात सचिव को बीडीओ ने योजना की स्वीकृति देने का आदेश दिया, वावजूद मुखिया एव पंचयात सचिव के सेहत पर कोई असर नही हुआ।
इन दोनों वार्ड सदस्यों का कहना है कि साफ तौर पर कहा जा रहा है कि जब तक मुखिया का दस प्रतिशत एवं सेवक का आठ प्रतिशत कमीशन नहीं दिया जाएगा तब ना तो प्रशासनिक स्वीकृति ही दी जाएगी ना ही खाते में राशि भेजी जाएगी जहां जिससे शिकायत करनी है कर सकते हैं।
इस धरना कार्यक्रम में निर्मल यादव, जैनुल साह, शकील आलम, चंदन कुमार, सोमनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...