स्कूल की छोटी छोटी बच्चों ने 44 शहीद की याद में 44 दीया जलाकर दिया श्रद्धांजलि
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवान के समर्थन में लोगो ने रानीहाट मस्जिद से केंडिल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दिया एव पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगाया। समाजसेवी अबू ओसामा के नेतृत्व में केंडिल मार्च निकाला गया। मस्जिद के पास जमा हुए लोगो ने हाथ मे तख्ती लिये पाकिस्तान एव आतंकी के खिलाफ जमकर नारा लगाया। दर्जनों युवा हाथ में तख्ती लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएसपी कार्यालय तक पहुचे। जुलुश का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी अबू ओसामा ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करो, आतंकी का सफाया करो के नारे लगा रहा था। इस केंडिल मार्च में वार्ड पार्षद नरेश निराला, अबू ओसामा, हाफिज मुमताज, प्रसून सिंह, अरविंद सिंह कुशवाहा, मो मोजाहिद, राहिल अंसारी, हारून रसीद, मो मोदरसिर हुसेन, मो अब्दुल्लाह, मो इम्तियाज, मो वसी अहमद, वारिस जहिद, अल्तमस इम्ब्राहिम,मो अंसार उर्फ मुक्कदम, मिनहाज आलम, वासीऊल होदा उर्फ पप्पू, सैयद कमाल अशरफ, अबू हुरैरा, सरफुदिन, मो अनवार, मो सारिक, मो मसूद, मो कमर सहित दर्जनों युवा ने केंडिल मार्च में भाग लिया।
होलिक्रोस स्कूल के बच्चे ने 44 शहीद की याद में जलाया 44 दिया---
सिमरी बख्तियारपुर स्थित होलिक्रोस पब्लिक स्कूल के बच्चे पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर शहीद के याद में बच्चे के द्वारा 44 दीप 44 सैनिक की मृत्यु जलाकर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर विदयालय के शिक्षक रामस्वार्थ केशरी, रीना केशरी, सीमा केशरी, जूही केशरी, अजय, राजेश, धर्मेंद्र मोजूद थे।
भाजपा ने निकाला केंडिल मार्च---
गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में भाजपा नेता रौशन राज बादशाह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने स्टेशन चौक से डाक बंगला चौराहा तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।
भाजपा नेता रौशन राज बादशाह ने कहा कि हम सभी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से शीघ्र आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते है।
भाजपा नेता संजीव भगत ने हमले में शहीद जवानों की शहादत पर कोटी-कोटी नमन करते है एवम हमले में घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते है।
इस मौके पर सोनू कुमार, भवेश कुमार,पंकज कुमार,सुमित कुमार,गुड्डू चौरसिया, सिंपल चौरसिया, रवि रक्षा,अरुण बॉस,आयुष कुमार,रौशन वोडाफोन, नितिन केसरी,साहिल श्रीवास्तव, गगन यादव,राजकिशोर सिंह,दिवाकर गुप्ता,बजरंगी लाल,ऋतु राज,अरविंद भगत,गोपाल कृष्ण आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें