शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

शराब की तरह तम्बाकू का सेवन भी हो पूरी तरह से बंद, युवाओ ने तम्बाकू बन्द करने को लेकर निकाला पदयात्रा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

आजकल युवाओं में तम्बाकू का ज्यादा मात्रा में प्रचलन हो गया है। कोई दिखाने के लिये खाता है किन्ही का आदतन हो गया है। इसका सेवन ना केवल
गंभीर रोग होता है बल्कि लोग मौत के मुंह मे समा रहा है। सिमरी बख्तियारपुर के कुछ युवा ने ध्रुमपान पर पूरी तरह आए रोक लगाने के लिये पदयात्रा निकाला। शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर के स्टेशनचोक से निकली ये पदयात्रा अनुमंडल कार्यालय तक पहुचा। जहा अनुमंडल कार्यालय में एक ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में युवा शाहनवाज आलम उर्फ लड्डन, मो यूनुस आलम, मो आजम, मो नोमान, रमीज राजा, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, मो समसुल, मो अब्दुल्लाह, मो परवेज, डॉ साजिद, अरविंद यादव, सरूर आलम, अब्दुल अजीज, देवन यादव सहित लगभग डेढ़ सौ हस्तक्षरित आवेदन में किसी भी गुटका, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से शराबबंदी किया गया एव लागू किया गया, ठीक उसी तरह सभी तरह के ध्रूमपान पर रोक लगाया जाये। ध्रूमपान करने से ना केवल हमारे युवा बर्बाद हो रहा है बल्कि कई गंभीर बीमारियों हो जाने के कारण असयामिक मोत के गाल में समा रहा है। ध्रूमपान शराब से भी ज्यादा खराब है, जो सिर्फ कई तरह के कैंसर को बुलाता है। कार्यक्रम के संयोजक शाहनवाज आलम ने बताया कि इस तरह के जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...