शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

कोपरिया में रुकेगी जानकी एक्सप्रेस, वैशाली की भी सहरसा से चलने की संभावना

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सहरसा से परिचालन को लेकर सासंद करेंगे रेलमंत्री से मुलाकात
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

15284 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस के ठहराव बहुत जल्दी ही कोपरिया स्टेशन पर ठहराव होगा। जानकी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग लंबे समय से कोपरिया के लोग कर रहा था। सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने फोन कर बताया कि काफी मेहनत के बाद कोपरिया में जानकी का ठहराव हुआ था। इनके ठहराव को लेकर कई पत्र रेलमंत्री को लिखा है। सासंद श्री कैसर ने कहा कि जीएम हाजीपुर एव डीआरएम समस्तीपुर से बात हुई है। जानकी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर कोपरिया रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन होग। जानकी का ठहराव किस दिन से होगा जल्दी ही रेलवे तिथि की घोषणा करेंगे। सासंद ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस का सहरसा से परिचालन के लिये रेलमंत्री को पत्र को लिखा था। जल्दी ही इस मामले में रेलमंत्री से मिलकर वैशाली का सहरसा से परिचालन का अनुरोध करेंगे।

3 टिप्‍पणियां:

  1. जहां गाड़ी नहीं है वहां के बारे में भी सोचिए हसनपुर रोड

    जवाब देंहटाएं
  2. समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन की संख्या बढाया जाय।समस्तीपुर से सहरसा की ओर आने वाली ट्रेन सुबह 8 बजे के बाद दोपहर 1 बजे को ही है।जिस कारण भीषण समस्या से यात्रियों को रूबरू होना पड़ता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. हसनपुर रोड से रोज5000 यात्रियों का आवागमन होता है इसलिए कर्मभूमि, NJP, अवध असम का स्टोप होना जरुरी है नेता जी इस बात पर ध्यान दे

    जवाब देंहटाएं

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...