गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

इस पार्टी ने किए 16 अनोखे चुनावी वादे, शराब के दाम आधे करेंगे, मुस्लिमों को बकरा फ्री; महिलाओं को सोना फ्री और छात्रों की PhD तक फीस भी माफ


किया 16 अनोखे वादे, पार्टी का घोषणा पत्र हो रहा है  वायरल
कोसी बिहार टुडे, सहरसा

 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जैसे चुनावी वादे कर रही है। वहीं कांग्रेस गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने का वादा कर रही है। वहीं देश में एक पार्टी ऐसी भी है जो लोगों को फ्री में बकरा देने, शराब के रेट आधे करने और छात्रों की फीस माफ करने यहां तक कि हर औरत को सोना फ्री में देने जैसे 16 अनोखे वादे कर रही है। आइए जानते हैं इस पार्टी के वादे... मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण शर्मा ने सांझी विरासत पार्टी बनाई थी। इसी के उम्मीदवार अमित शर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अमित चुनाव प्रचार के लिए अनोखे वादे कर रहे हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह सेब है। पार्टी का दावा है देश के बड़े हिस्सों में इसके कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। अमित शर्मा ने अपने चुनावी पोस्टर छपवाए हैं। इन पर पार्टी ने अपने लुभावने ऑफर को 'वादा' की जगह 'मुद्दा' कहा है। पार्टी का कहना है कि ईद पर हर मुस्लिम परिवार को बकरा फ्री मिलेगा। हर औरत को सोना फ्री दिया जाएगा और शराब के दाम आधे करेंगे। सिर्फ यही नहीं पार्टी छात्रों की पीएचडी तक की फीस माफ करेगी। मेट्रो और बस में मुफ्त सफर के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त पढ़ाई होगी। राशन भी फ्री और बुजुर्गों को 5 हजार रुपए पेंशन सांझी विरासत पार्टी के पोस्टर पर छपे वादों को मानें तो लोगों को राशन भी मुफ्त मिलेगा। बीएसईएस और डीटीसी के अस्थायी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। हाउस टैक्स/पार्किंग शुल्क खत्म किया जाएगा। बेटी के पैदा होने पर 50 हजार रुपए और बेटी के विवाह पर ढाई लाख रुपए मिलेंगे। लोगों को 10 रुपए में 4 रोटी और दाल या दाल और चावल दिया जाएगा। बेरोजगारों को 10 हजार रुपए महीना मिलेंगे। पार्टी बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों को 5 हजार पेंशन का वादा कर रही है। यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों में भी 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री कराने और कब्रिस्तान के लिए 25 बीघा जमीन देने का वादा कर रही है।

1 टिप्पणी:

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...