शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

पूरे देश मे मोदी की लहर, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में हुए बड़े बड़े विकास कार्य

दियारा में कई सड़के बनी,  बिजली पहुची, दियारा का हुआ विकास
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 तटबन्ध के अंदर कठडूमर पंचयात के उच्य विद्यालय के प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर निवर्तमाम सासंद चौधरी महबूब अली लोजपा प्रत्याशी महबूब अली केसर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी दियारा में कई बड़ी बड़ी सड़के का निर्मन हुआ है।

 कोसी दियारा के हर घर मे बिजली पहुची है। कई बड़े विकास का कार्य हुआ है। श्री केसर ने कहा कि आपलोगो से एक बार फिर आशीर्वाद दे। दियारा क्षेत्र में बड़े बड़े पूल का निर्माण हो रहा है।  पर्व विधायक श्री सुरेन्द यादव के अध्यक्षता में आयोजित सभा को एनडीए के कई नेता ने संबोधित किया।  इस मौके पर  बिंदु निराला, रणविजय सिहं, संजीब यादब, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ शर्मा,  राजकिशोर यादव, पर्व सरपंच बेचूँ यादब, एंटी करप्शन ज़िला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रसून सिंह, सुधीर सिंह, रामचंद्र सादा, मुकेश सादा, मुरारी यादब, मनोज यादब, सुमित कुमार सिंह, बिनोद कुमार सहित नेता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...