बुधवार, 24 अप्रैल 2019

लोगो का गलत पैरवी नही करना पड़े ठुकरा दिया लोकसभा का टिकट


आज के समय सासंद बनने के लिये नेताओं के द्वारा तरह तरह नुक्शा अपनाया जाता है।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बात करते है बिहार के एक ऐसे सासंद का जिन्होंने इस कारण से लोकसभा का टिकट ठुकरा दिया कि लोगो का गलत पैरवी नही करना पड़े। बात खगड़िया लोकसभा की हो रही है। बात 1977 लोकसभा चुनाव की है। इमरजेंसी के बाद देशभर में जेपी की लहर थी। 1971 में खगड़िया से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले शिवशंकर यादव को खगड़िया से मैदान संभालने का आदेश मिला। जनता पार्टी के टिकट पर जीत तय थी, बावजूद यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। उनका कहना था- न मैं टिकट लूंगा और न ही चुनाव लडूंगा। ऐसा सांसद होने का क्या मतलब, जब वोटर गलत कामों की पैरवी कराने आने लगें? मैं ऐसे कामों की पैरवी से इनकार करते-करते तंग आ चुका हूं। मेरी अंतरात्मा मुझे और आगे तंग होते रहने की इजाजत नहीं देती। शिवशंकर यादव इतने ईमानदार थे कि निधन हुआ तो उनके पास से मात्र सात रुपए निकले थे। ऐसे सासंद की कहानी सुनते है तो लोग सलाम करते है।

1 टिप्पणी:

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...