मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

दूल्हा निकला नशेड़ी, लड़की के परिजन ने शादी से किया इनकार


लड़की के परिजन के इस साहसी कदम का हो रहा है सराहना
इस तरह के कदम से जहा आजकल के युवकों के लिये एक सबक है तो सरकार के अभियान को भी बल मिला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नशेड़ियों के खिलाफ समाज भी जागरूक हो रहा है। लोग पहले भी  नशेड़ी के हाथ अपनी बेटी नही देना नहीं देना चाह रहे थे, आज लोग और ज्यादा जागरूक हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बनमा ईटहरी में सामने आया है। जहां नशेड़ी लड़के से शादी करने से परिवार वालों ने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों ने किसी भी सूरत में नशेड़ी लड़के से बेटी की शादी करने से तौबा कर लिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी की तिथि एक मई को तय की थी। शादी इसी प्रखंड के रसलपुर के रहने वाला लड़का से होनी थी। शादी हेतु लड़की पक्ष की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई। लड़के के परिवार वालों को उपहार स्वरूप  नकद एवं एक बाइक के अलावा सामान वगैरह देने वादा किया था। उपहार में देने के लिये सारा फर्नीचर भी खरीद लिया गया था।   टेंट लगाने वालो को एडवांस भी दे दिया गया। खाना बनाने वाले सहित सारी की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। इसी बीच लड़की के परिजनों को पता चला कि लड़का शराब व गांजा पीता है साथ ही जुआ भी खेलता है। लड़की के परिजनों ने जब तहकीकात की तो बात सही साबित हुई। इसके बाद घर में विचार कर फैसला लिया कि बेटी को ऐसे लड़का के हाथ में नहीं सौपेंगे। मदरसा बोर्ड से सकेंड डिविजन से मैट्रिक पास लड़की ने भी परिजनों की सहमति में अपनी सहमति दी और शादी से मना कर दिया।
गांव में हो रही चर्चा : नशेड़ी से बेटी की शादी तोड़े जाने की बात सामने आई तो गांव वालों ने भी लड़की वालों के फैसले की सराहना करते हुए साथ दिया। लड़की वालों को लोगों ने बधाई दी। गांव वालों में पंचायत के मुखिया आदि ने सराहना की और कहा कि इससे पियक्करों के बीच अच्छा संदेश जाएगा और ऐसा फैसला का तहे दिल से स्वागत करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हर परिजन को अपनी बेटी के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए और भला-बुरा का ख्याल रखना चाहिए।आभार-हिंदुस्तान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...