शनिवार, 4 मई 2019

अभिभावक-शिक्षक गोष्टी में पहुचे अभिभावक ने विद्यालय में कुव्यस्था को लेकर किया हंगामा


शिक्षण व्यवस्था ठप रहने का अभिभावक ने लगाया आरोप
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

प्रखंड के मध्य विद्यालय बदिया बलहमपुर में कुव्यवस्था को लेकर शनिवार को बच्चों संग अभिभावकों ने हंगामा कर विरोध जताया।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य नियमित व सही ढंग से नहीं चलता है। शिक्षक विद्यालय आते है लेकिन सही से पढ़ाते नही है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि  कि विद्यालय में चलाए जा रहे एमडीएम में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है। खिचड़ी में दाल का पता नहीं रहता है। हरी सब्जी नाममात्र का दिया जाता है। मशाला भी नाम मात्र का दिया जाता है। शुक्रवार को अंडा के बदले अंगूर दिया जाता है वह भी कम मात्रा में।
इस संबंध में हेडमास्टर  सुनैना देवी देवी ने बताई कि शनिवार को विद्यालय में बच्चे कम आने को लेकर अभिभावकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कुछ अभिभावकों ने आप्ति जताया था। चुंकि बच्चे कम आते हैं, इसी को लेकर बैठक बुलाया गया था। एमडीएम मीनू के अनुसार दिया जाता है। अंडा के बदले मौसमी फल दिया जाता है। 
बताते चलें कि इस विद्यालय में कुल नामांकित बच्चे की संख्या 475 है जिसमें कुल नौ शिक्षक कार्यरत हैं। हालांकि सभी शिक्षक उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विकास राज उर्फ सुनील यादव आज करेंगे नामांकन

 समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय में करेंगे पर्चा दाखिल कोशी बिहार टुडे, सहरसा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में शुक्...