मंगलवार, 11 जून 2019

नगर अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष के ऊपर लगा अविश्वास प्रस्ताव, हाई वोल्टेज ड्रामा प्रारम्भ

अध्यक्ष पद के दौर में आधा दर्जन पार्षद, किलेबंदी शुरू
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत की अध्यक्षा रौशन आरा और उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ विक्की पर सोमवार को वार्ड पार्षद सुधीर कुमार, बीबी जैनब, सुलेखा देवी, मीता चौधरी, योगेंद्र शर्मा, बबिता देवी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया गया। वार्ड पार्षदों ने नगर अध्यक्ष रौशन आरा को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि हर घर नल का जल योजना की प्रगति काफी धीमी रही है। जिससे आम लोगों इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। इसके अलावे सबके लिए आवास योजना अंतर्गत हजारों स्वीकृत आवासीय इकाई के विरूद्ध भुगतान की प्रक्रिया बहुत धीमी रहने के कारण लाभुकों को परेशानी हो रही है। साथ ही स्टेशन चौक से डाक बंगला चौराहा तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य को अब तक क्रियांवित नहीं किया जा सका है। वही गली निश्चय योजना अंतर्गत सभी गली एवं नालियों का पक्कीकरण कराने में आप दोनों असफल रहे है।
15 को बुलाई गई बैठक विशेष बैठक---
वार्ड पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर लगाये गए अविश्वास के बाद नप अध्यक्षा रौशन आरा ने उपाध्यक्ष और सभी वार्ड पार्षदों को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव आवेदन के आलोक में  चर्चा एवं मतदान की तिथि 15 जून सुबह ग्यारह बजे निर्धारित की गई है। इस दिन विशेष बैठक में इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किया जायेगा। इधर इस संबंध में अध्यक्षा रौशन आरा ने कहा कि 
हमने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान हेतु 15 जून को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है। बहुमत हमारे साथ है। हमने नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास किया है। इस बोर्ड का गठन विकास के शर्त पर हुआ है।नगर के विकास से वार्ड पार्षद और नगर की जनता दोनों संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ लोग हर बोर्ड में दो साल पूरा होने पर व्यवधान डालते हैं। वार्ड पार्षद जानते है कि नगर पंचायत का विकास में हमने कोई कसर नही छोड़ा है।

1 टिप्पणी:

  1. Bhai station chowk se anumandal rrani bagh sehigh school tak ki pcc sarak r nala ka kam swikirt kis ne karaya uska naam bhi to kabhi likhte,rani bagh ki sarak bante hi toot ne lagi usper bhi likha kariye

    जवाब देंहटाएं

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...