लोगो की मांग बलुआहा पूल पर पुलिस कैम्प जरूरी, परिवहन विभाग सिर्फ ड्राइवरी लाइसेंस देने वाला विभाग बनकर रह गया
मारने वाले में सीतामढ़ी के मनोज मिश्रा एव सहरसा के विनीता
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सहरसा जिला के महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल पर बुधवार की सुबह सहरसा से दरभंगा की ओर जा रहे स्कार्पियो चालक ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद लोगों की मदद से तीन घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल जाने के दौरान घायल केडिला कंपनी के एमआर सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र स्थित खरका बसंतपुर निवासी मनोज मिश्र की मौत रास्ते में हो गई।
वहीं दूसरी बाइक पर पीछे बैठी 21 वर्षीय विनीता कुमारी की मौत उपचार के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। एमआर मनोज मिश्र की दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही लगभग सभी दवा कंपनियों से जुड़े प्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंच गए। इस घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए बुधवार को अपना काम ठप कर दिया। इधर, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आईडी सिंह ने एमआर मनोज मिश्र की दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर गंभीर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मनोज मिश्र अपने कार्यों के प्रति काफी लगनशील थे। विपरीत दिशा से आ रही थी स्कॉर्पियो, मौके से वाहन लेकर भागा चालक अस्पताल जाने के दौरान मनोज और युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।
पुलिस ने घटनास्थल से बाइक की जब्त
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के ठूठा निवासी उमेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सावन कुमार बहन विनीता को बाइक से लेकर सहरसा जा रहा था। उसके आगे अपाचे बाइक से मनोज मिश्र भी सहरसा आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे स्कार्पियो चालक ने दोनों बाइक सवारों को रौंदते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार पुल पर कुछ दूरी तक घसीटते चले गये। जब तक लोग पुल के समीप पहुंचे तब तक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही महिषी के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को कब्जे में लेकर थाना लाया। साभार-दैनिक भास्कर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें