सहरसा से कदमपुरा तक रेलवे बोल्डर गिराने का कार्य हुआ पूरा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सहरसा-फारबिसगंज ट्रैक पर ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे द्वारा जोर-शोर से काम चल रहा है। वही निर्मली की ओर से सरायगढ़ तक ब्लास्टिंग का काम अंतिम चरण में है।
सोमवार को सहरसा-फॉरबिसगंज ट्रैक पर सुपौल जंक्शन से आगे एक बार फिर कदमपुरा तक मालगाड़ी चलाई गई। इस दौरान ट्रैक पर बोल्डर गिराया गया। मालगाड़ी के 53 डब्बों में स्टोन बोल्डर लोड था, जबकि एक इंजन और एक गार्ड बोगी लगी हुई थी। समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम तृतीय सह प्रभारी पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा-सरायगढ़ के बीच ब्लास्टिंग का काम चल रहा है। इसके बाद ट्रैक का एलाइनमेंट किया जाएगा और ट्रेन परिचालन के लिए उपयुक्त होने पर इसकी सीआरएस जांच कराई जाएगी। जिसके बाद ट्रैक पर यात्री सेवा बहाल हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सरायगढ़ तक बोल्डर का कार्य एक से डेढ़ महीने में पूरा होने की संभावना है। हालांकि रेल ट्रैक के लिए 30 एमएम के बोल्डर की अावश्यकता होती है। फिलहाल इस आकार के बोल्डर की कमी है। जिसकी वजह से काम में कुछ देरी संभव है। डीसीएम ने बताया कि झंझारपुर से निर्मली के रास्ते सरायगढ़ तक बोल्डर का काम भी लगभग संपन्न हो चुका है। रेल प्रशासन इस रुट पर यथाशीघ्र ट्रेन परिचालन के लिए प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 9 जून को सुपौल जंक्शन से आगे आरएसएम पब्लिक स्कूल के सामने पुल संख्या 13 तक मालगाड़ी से बोल्डर गिराया गया था। फिलहाल इस ट्रैक पर गढ़ बरुआरी तक सिंगल ट्रेन सिस्टम के तहत यात्री सेवा बहाल है। साभार-दैनिकभास्कर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें