गुरुवार, 20 जून 2019

दिनदहाड़े डिक्की से उड़ाए छह लाख रुपये, सहरसा के व्यवसायी में आक्रोश


दहलान  चोक पर दिया घटना को अंजाम
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सहरसा शहर  के गल्ला व्यवासीय संजय गुप्ता के साथ गुरूवार को दिन-दहाड़े दहलान चौक के पास सड़क जाम में फंसे बुलेट मोटर साईकिल की डिक्की से अपराधियों ने 6 लाख रूपए की लूट कर फरार हो गया।  व्यापार संघ सहरसा इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अब शहर सहरसा में व्यापारी असुरक्षित हो गया है। सड़क जाम के कारण बुलेट पर सवार संजय गुप्ता अपनी मोबाईल से बात कर ही रहे थे कि अपराधी लूट की घटना को आसानी से अंजाम दे दिया। डिक्की लुटेरे ने एक बार सहरसा पुलिस को चुनोती दे दिया। पीड़ित संजय गुप्ता बैंक ऑफ इंडिया से 6 लाख रूपए की निकासी कर घर जा रहे थे। बताया जाता है कि लुटेरे दो की संख्या में बाइक पर सवार था।  घटना की सूचना  व्यापार संघ को मिली तो जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता एवं वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह व्यापार संघ जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह एवं अन्य स्थानीय व्यवसायियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर आसपास वाले सीसीटीवी कैमरा से जानकारी उपलब्ध कराने में पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग भी किया गया। संगठन ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि लुट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को शाीघ्र गिरफ्तार करे और लुटी गई रकम को हरहाल में बरामद करे। गौरतलब है कि इस तरह की घटना आये दिन बराबर हो रही है। अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है, लेकिन पुलिस इन गिरोह का पता तक नही लगा पाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...