गुरुवार, 13 जून 2019

लड़की की तय हो गयी शादी, एक दूसरा लड़का ने फेसबुक पर कर दिया लड़की का फोटो अपलोड, लड़की के पिता ने उठाया कदम

फ़ेसबुक पर लड़की की फोटो डालने से शादी पड़ सकता है खतरे में

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से एक लड़की का फर्जी फेसबुक बनाकर उनपर लड़की का फोटो अपलोड करने को लेकर बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी लड़की का फ़ेसबुक श्रवण कुमार के नाम से है। श्रवण कुमार के मुताबिक हम फेसबुक पर लड़की का फोटो नही डाले है। जवकि हमारे लड़की का फोटो हर जगह फेल गया है। मेरी लड़की की शादी तय हो चुकी है। फोटो के सब जगह फेल जाने के कारण शादी में रुकावट आ सकता है। ये फेसबुक अकाउंट जो लड़का चला रहा है वे खगड़िया जिला के परवत्ता थाना के वेसा वार्ड नंबर 1 का रहने वाला है। आवेदन पीड़ित पिता ने गुहार लगाया है कि मेरी बेटी का फेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाले के खिलाफ पता लगाकर करवाई किया जाये। पुलिस ने थाना में आईपीसी की धारा 420 एवं 66 सी के तहत मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...