शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

सिमरी बख़्तियारपुर में खुला प्रधानमंत्री भारतीय जन ओषधि केंद्र, आधे से भी आधे दाम में मिलेगा दवा


वर्तमान समय मे 200 तरह की दवाई है उपलब्ध, बहुत जल्दी ही और दवाई होगी उपलब्ध
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन ओषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया है।  ये दवा केंद्र अनुमंडलीय अस्पताल से सटे उत्तर दिशा में खुला है। अस्पताल हेल्थ मैनेजर मो महबूब आलम एव संजय कुमार सिंह ने इस औषधि केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दुकान के प्रराम्भ हों जाने के बाद उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाई सस्ते भाव मे मिलना शुरू हो गया है। महंगी से महंगी दवा भी यह सस्ता दाम में मिलेगा। जिसने शुगर, ब्लड प्रेशर, केंसर, गेस्ट्रो, विटामिन्स, एंटीबायोटिक सहित लगभग 600 तरह की दवा मिलेंगी। बाजार की दवा की तुलना में ये बहुत ही सस्ती है। यू कहिये की आधी से भी आधी कीमत पर दवा मिलेगी। इस औषधि केंद्र के प्रोपराइटर शाहिद इकबाल ने बताया कि केंद्र में 600 तरह की दवा उपलब्ध कराना है। फिलहाल 200 तरह की दवा उपलब्ध है। 
एक नजर इस दवा की---
।इस दवा दुकान की शुरुआत से मरीजों को पेटेंट दवाओं के मुकाबले कम से कम 50 प्रतिशत कम में दवा मिलेगी। नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फोर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेरीज (एनएबीएल) से सभी दवाओं के सॉल्ट की जांच कराए जाने के बाद बाजार में उतारा गया है। ऐसे में ये जेनरिक दवाएं गुणवत्ता के लिहाज से पेटेंट दवाओं से कम नहीं होंगी। ये दवाएं मिलेंगी जनऔषधि केंद्र में मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग, एंटीबायोटिक, गैस्ट्रो, विटामिन सहित कई अन्य बीमारियों की दवा मिलेगी। ग्राहकों की संतुष्टि के लिए दवा खरीदने के बाद उसे डॉक्टर को दिखा सकते हैं।  पेटेंट और जेनरिक दवाओं के मूल्य में अंतर : 
जेनरिक, ग्लिमिप्राइड 10 गोलियां, बाजार मूल्य 60.44 ओषधि मूल्य-17.78,  मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड बाजार मूल्य 17.70, ओषधि मूल्य-8.85, वोग्लिबोस, बाजार मूल्य 44.13, ओषधि मूल्य 9.61,  एंटी एलर्जिक : क्लोट्रिमाजोल अबजोरबैंट बाजार मूल्य 104, ओषधि मूल्य- 45.30,  बीटा मिसारटन वेलरेट बाजार मूल्य- 22.85, ओषधि मूल्य-14.85,
 उच्च रक्तचाप : ओलमिसारटन मिडोक्सोमिल, 93.00, 15.18, एंटासिड ओमेप्राजोल, 36.38, 6.82,  पेट में संक्रमण : नोरफ्लोक्सासिन एंड टिनिडाजोल 66.75, 32.35, ओफलोक्सासिन, ओरनिडाजोल, 96.50, 22.55 
विटामिन : डाइसेरिन, ग्लूकोसामाइन, 211, 38.81, 
डिहाइड्रेशन, उल्टी : ओमिप्राजोल, डोमपेरिडोन, 124.00,15 (कैप्सुल), 8.49 (10 कैप्सूल) - किसी दवा में आधा तो किसी मे एक चौथाई अंतर है। पेटेंट दवाओं से 50 से 90 प्रतिशत तक कम मूल्य पर मिलेंगी दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर पेटेंट दवाओं के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत कम मूल्य पर दवाएं मिलेंगी। ताकि ग्राहक अधिक से अधिक जेनरिक दवाएं खरीद सकें।

1 टिप्पणी:

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...