2020 में बिहार के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, सरकार एक एक टोला का कर रही है विकास
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा सभा उपचुनाव में शनिवार को जेडीयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार के नामांकन के बाद आयोजित आमसभा में कोसी क्षेत्र के एनडीए के कई दिग्गज शामिल हुए। जिसने मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, सुपौल दिलेश्वर कामत, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, श्रवण कुमार, रमेश ऋषिदेव, निर्मली विधायक अनुरुद्ध यादव, सोनबरसा राज रत्नेश सादा, एव पूर्व विधयाक गूँजेश्वर साह मुख्य रूप से मोजूद थे। हालांकि बूंदाबांदी में लोगो की उपस्थित कम रहा। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर मेरा घर है। ये मेरे दिल के करीब है। सिमरी बख़्तियारपुर का विकास मैने कैसे किया किसी से छिपा नही है। अनुमण्डल, नर्सिग कॉलेज, अनुमंडलीय अस्पताल सहित कई बड़े बड़े कार्य हुआ। अब सिमरी बख़्तियारपुर में जेल बनेगा, इनके लिये जमीन का व्योरा मांगा गया है। सिमरी बख़्तियारपुर में विकास का कारवां रुकने वाला नही है।
सुपौल सासंद दिलेश्वर कामत ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर दिनेशचंद्र यादव का धरती है। ये कोसी के भाग्य विधाता है। कोसी का काफी विकास किया है। डॉ अरुण इसी विकास कार्य को आगे लेकर चलेंगे।
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता उत्साहित है। जनता का उत्साह बता रहा है को डॉ अरुण बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगी। विकास पर बोलते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का विकास कार्य खासकर सात निश्चय योजना देश की ऐसी योजना है जिनका दूसरा कोई राज्य में जोड़ा नही लगा सकता है। हमारे सीएम महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपना को साकार किया। सरकार ने वृद्धजन का भी ख्याल रखा। 60 वर्ष से ऊपर के बृद्धजन चाहे किसी भी जाति एव वर्ग से क्यो नही हो सबको पेंसन मिलेगा। बिहार में 35 लाख वृद्धजन को सरकार पेंसन देगी। 2020 में बिहार के सभी गांव स्मार्ट बनेगा। घर घर मे पानी, बिजली, नल, जल सात निश्चय से पहुच रहा है।
मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राज्य में प्रेम का वातावरण बन गया है। राज्य में बड़े बड़े पूल, सड़क का निर्माण हो रहा है। चारो तरफ विकास ही विकास कार्य हो रहा है। किसान के खेत मे बिजली पहुच रही है। डॉ अरुण को जीतकर बिहार के इस बढ़ते विकास में अपना योगदान दे।
मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि बिहार के सभी सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी। डॉ अरुण कुमार को अपना भारी से भारी समर्थन देकर विधानसभा भेजे एव इलाके की विकास में योगदान दें।
निर्मली विधयाक अनुरुद्ध कुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य, बिजली, किसान, गरीब सहित सभी तबकों का विकास किया है। पूरे बिहार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। सोनबरसा राज विधयाक रत्नेश सादा ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर से डॉ अरुण भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा। सिमरी बख़्तियारपुर की जनता ने मन बना लिया है। जिला जेडीयू अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया की अध्यक्षता एव चंद्रमणि की संचालन में चली सभा को कई नेता ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधयाक गूँजेश्वर साह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सुपौल रामबिलास कामत, मधेपुरा बिजेंद्र यादव, लोजपा नेत्री सरिता पासवान, राजकुमार साह, अंजुम हुसेन, यशवंत सिंह, ललन यादव, मुरारी सिंह, केशव चौधरी, जयशंकर सिंह, रघुनंदन सिंह, सहित कई जेडीयू नेता एव कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा सभा उपचुनाव में शनिवार को जेडीयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार के नामांकन के बाद आयोजित आमसभा में कोसी क्षेत्र के एनडीए के कई दिग्गज शामिल हुए। जिसने मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, सुपौल दिलेश्वर कामत, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, श्रवण कुमार, रमेश ऋषिदेव, निर्मली विधायक अनुरुद्ध यादव, सोनबरसा राज रत्नेश सादा, एव पूर्व विधयाक गूँजेश्वर साह मुख्य रूप से मोजूद थे। हालांकि बूंदाबांदी में लोगो की उपस्थित कम रहा। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर मेरा घर है। ये मेरे दिल के करीब है। सिमरी बख़्तियारपुर का विकास मैने कैसे किया किसी से छिपा नही है। अनुमण्डल, नर्सिग कॉलेज, अनुमंडलीय अस्पताल सहित कई बड़े बड़े कार्य हुआ। अब सिमरी बख़्तियारपुर में जेल बनेगा, इनके लिये जमीन का व्योरा मांगा गया है। सिमरी बख़्तियारपुर में विकास का कारवां रुकने वाला नही है।
सुपौल सासंद दिलेश्वर कामत ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर दिनेशचंद्र यादव का धरती है। ये कोसी के भाग्य विधाता है। कोसी का काफी विकास किया है। डॉ अरुण इसी विकास कार्य को आगे लेकर चलेंगे।
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता उत्साहित है। जनता का उत्साह बता रहा है को डॉ अरुण बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगी। विकास पर बोलते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का विकास कार्य खासकर सात निश्चय योजना देश की ऐसी योजना है जिनका दूसरा कोई राज्य में जोड़ा नही लगा सकता है। हमारे सीएम महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपना को साकार किया। सरकार ने वृद्धजन का भी ख्याल रखा। 60 वर्ष से ऊपर के बृद्धजन चाहे किसी भी जाति एव वर्ग से क्यो नही हो सबको पेंसन मिलेगा। बिहार में 35 लाख वृद्धजन को सरकार पेंसन देगी। 2020 में बिहार के सभी गांव स्मार्ट बनेगा। घर घर मे पानी, बिजली, नल, जल सात निश्चय से पहुच रहा है।
मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राज्य में प्रेम का वातावरण बन गया है। राज्य में बड़े बड़े पूल, सड़क का निर्माण हो रहा है। चारो तरफ विकास ही विकास कार्य हो रहा है। किसान के खेत मे बिजली पहुच रही है। डॉ अरुण को जीतकर बिहार के इस बढ़ते विकास में अपना योगदान दे।
मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि बिहार के सभी सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी। डॉ अरुण कुमार को अपना भारी से भारी समर्थन देकर विधानसभा भेजे एव इलाके की विकास में योगदान दें।
निर्मली विधयाक अनुरुद्ध कुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य, बिजली, किसान, गरीब सहित सभी तबकों का विकास किया है। पूरे बिहार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। सोनबरसा राज विधयाक रत्नेश सादा ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर से डॉ अरुण भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा। सिमरी बख़्तियारपुर की जनता ने मन बना लिया है। जिला जेडीयू अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया की अध्यक्षता एव चंद्रमणि की संचालन में चली सभा को कई नेता ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधयाक गूँजेश्वर साह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सुपौल रामबिलास कामत, मधेपुरा बिजेंद्र यादव, लोजपा नेत्री सरिता पासवान, राजकुमार साह, अंजुम हुसेन, यशवंत सिंह, ललन यादव, मुरारी सिंह, केशव चौधरी, जयशंकर सिंह, रघुनंदन सिंह, सहित कई जेडीयू नेता एव कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें