गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा 40 सेक्टर में विभाजित, 143 पीसीसी

अनुमण्डल पहुच डीएम एवं एसपी ने चुनाव कार्य का समीक्षा किया
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी शैलजा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गुरुवार को अनुमण्डल कार्यालय वेश्म में किया। इस दौरान एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी के अलावा सिमरी, सलखुआ एवं महिषी प्रखंड के बीडीओ, सीओ एव सिमरी बख़्तियारपुर पुलिस अंचल के सभी प्रभारी मोजूद थे। समीक्षा के दौरान खासकर कोसी तटबन्ध के अंदर पुलिसबल, मतदानकर्मी, पेट्रोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक कैसे पहुचाया जाए, बारीकी से समीक्षा किया। सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष बारी बारी से प्रत्येक मतदान केंद्र के बारे में उपलब्ध संसाधन, बूथ तक पहुचने का रास्ता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया।
40 सेक्टर में विभाजित किया सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा को---
सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र को 40 सेक्टर में बांटा गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में 143 पीसीसी बनाया गया है। कुछ मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑबजर्वर भी रहेगा। महिषी के राजनपुर एवं विशनपुर में शिविर लगाया जायेगा। जवकि सिमरी बख़्तियारपुर में करहरा में शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में मतदानकर्मी, पेट्रोलिंग एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट जमा होंगे, फिर उसके बाद उक्त उक्त शिविर से आवंटित मतदान केंद्रों पर रवाना किया जायेगा। बैठक में सिमरी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी, सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार यादव, सीओ श्यामकिशोर यादव, महिषी बीडीओ, सीओ के अलावा बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बलबाओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह, कनरिया सुशील मरांडी, सलखुआ एम रहमान, महिषी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...