विधयाक ज़फर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध कराया मशीन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
कोरोना के संदिग्ध मरीजो के जांच के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधायक जफर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल को इंफ्रारेड थर्मामीटर सौंपा। सोमवार दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे विधायक जफर आलम ने अस्पताल उपाधीक्षक एनके सिंह को थर्मा मीटर सौंपा। इस मौके पर विधायक जफर आलम ने कहा कि बीमारी के इलाज से संबंधित जो भी चीज की जरूरत पड़ेगी वो अस्पताल को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि दो थर्मा मीटर की खरीद हुई है।
एक थर्मा मीटर आज सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल को उपलब्ध करा दिया है, वही दूसरा थर्मा मीटर सलखुआ अस्पताल को मंगलवार को उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल को थर्मामीटर के मिल जाने से आब बाहर से आये संदिग्ध की जहा जांच में आसान होगा वही लोगो को सुबिधा भी मिलेगा।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
कोरोना के संदिग्ध मरीजो के जांच के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधायक जफर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल को इंफ्रारेड थर्मामीटर सौंपा। सोमवार दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे विधायक जफर आलम ने अस्पताल उपाधीक्षक एनके सिंह को थर्मा मीटर सौंपा। इस मौके पर विधायक जफर आलम ने कहा कि बीमारी के इलाज से संबंधित जो भी चीज की जरूरत पड़ेगी वो अस्पताल को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि दो थर्मा मीटर की खरीद हुई है।
एक थर्मा मीटर आज सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल को उपलब्ध करा दिया है, वही दूसरा थर्मा मीटर सलखुआ अस्पताल को मंगलवार को उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल को थर्मामीटर के मिल जाने से आब बाहर से आये संदिग्ध की जहा जांच में आसान होगा वही लोगो को सुबिधा भी मिलेगा।
Bahut accha kaam kiya hai.thank you zafar alam
जवाब देंहटाएंGood job sir jee
हटाएं