सोमवार, 30 मार्च 2020

कोरोना के संदिग्ध मरीज के जांच के लिये सिमरी बख्तियारपुर को मिला इंफ्रारेड थर्मामीटर, बाहर से आये लोगो की बुखार की जांच होगी आसान

विधयाक ज़फर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध कराया मशीन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोरोना के संदिग्ध मरीजो के जांच के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधायक जफर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल को इंफ्रारेड थर्मामीटर सौंपा। सोमवार दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे विधायक जफर आलम ने अस्पताल उपाधीक्षक एनके सिंह को थर्मा मीटर सौंपा। इस मौके पर विधायक जफर आलम ने कहा कि बीमारी के इलाज से संबंधित जो भी चीज की जरूरत पड़ेगी वो अस्पताल को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि दो थर्मा मीटर की खरीद हुई है। 

एक थर्मा मीटर आज सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल को उपलब्ध करा दिया है, वही दूसरा थर्मा मीटर सलखुआ अस्पताल को मंगलवार को उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल को थर्मामीटर के मिल जाने से आब बाहर से आये संदिग्ध की जहा जांच में आसान होगा वही लोगो को सुबिधा भी मिलेगा।

2 टिप्‍पणियां:

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...