शुक्रवार, 27 मार्च 2020

लोकडॉन का आप पालन कीजिये, प्रशासन आपके चौखट तक जरूरत का सामान पहुचायेगा

लोकडॉन को लेकर आने वाले कुछ समय मे लोगो को जरूरत की समान घर पर डिलवरी दिया जाएगा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


लोकडॉन को लेकर जहां लोग घर में कैद है, वही लोगो की रोजमर्रा की समान अब उनके घर तक तैनात वॉलिंटियर्स के माध्यम से दिया जाएगा। शुक्रवार को एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत प्रतिनिधि मोजाहिद आलम, व्यवसायी कमलेशरी प्रसाद भगत, शक्ति नंदन भारती, मुन्ना भगत, पप्पू कुमार कुछ लोग ही मौजूद थे। इस मौके पर एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि लोकडॉन को लेकर लोगो को घरों में आवश्यक एवं जरूरत के समान पहुचाने के लिये वॉलिंटियर्स को रखा जाएगा। ये वॉलिंटियर्स उन जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर समान पहुचायेगा। उनके लिये वॉलिंटियर्स का मोबाइल नंबर  दिया जाएगा एवं लोगो अपनी जरूरत की समान इन वॉलिंटियर्स को फोनकर मंगा सकते है। समान का दाम ये लोग पे-टीयम, फोन-पे या नगद रुपये समान का दाम एवं मामूली किराया के साथ दे सकता है। लोगो को घर से निकलने की जरूरत नही है। 

एसडीओ, एएसडीएम ने बाजार में किया गस्त- एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार के द्वारा लोकडॉन के चौथे दिन बाजार का भृमण किया। इस दौरान सब्जी दुकान को जहा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वही मेडिकल दुकानदार से आवश्यक दवा की जानकारी लिया। एसडीओ ने मेडिकल दुकानदार से जहा की आप लोग दवा के थोक विक्रेता से जरूरी दवाई के लिये हर वक्त संपर्क में रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...