खुद अपने से सेनिटाइजर बनाकर करते है सभी के घर मे छिड़काव
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी समाजसेवी राहिल अंसारी प्रतिदिन अपने वार्ड को सेनिटाइजर करते है। सुबह उठकर पहले सेनिटाइजर बनाते है। फिर छिड़काव करने वाली मशीन से सभी के घर घर पहुच सेनिटाइजर से छिड़काव करते है। ये काम मे इन्हें मन लगता है, एवं किसी भी लोगो से कोई शिकायत भी नही है। इतना ही नही लोगो को गंदगी के प्रति सावधान एवं सोसल डिस्टेंस का भी पालन करने के लिये प्रेरित करते है।
दो बार वार्ड का भी लड़ चुके है चुनाव---
राहिल अंसारी सामाजिक कार्य मे बढ़-चढ़ भाग लेते है। यही कारण है कि जब से कोरोन को लेकर देश मे लोकडॉन हुआ है तब से इनके द्वारा वार्ड में सेनिटाइजर का कार्य प्रतिदिन कर रहा है। वार्ड के लोग उनके इस कार्य का सरहाना भी कर रहा है।
ऐसे तैयार करते है सेनिटाइजर---
राहिल अंसारी ने बताया कि वो खुद से सेनिटाइजर तैयार करता है। राहिल अंसारी ने बताया कि सेनिटाइजर तैयार करने में वो फिनायल, कपूर, फिनायल का टेबलेट, किरासन तेल एवं ब्लीचिंग पावडर सभी को एक साथ मिलकर सेनिटाइजर बनाकर छिड़काव करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें