गुरुवार, 21 मई 2020

नगर पंचायत सिमरी बख़्तियारपुर बनेगा अब नगर परिषद, चार नया गांव जोड़कर भेजा गया प्रस्ताव

नगर पंचयात में अगर ये चार गांव जुट जाता है तो इनकी जनसंख्या होगी लगभग 41 हजार
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर आने वाले समय मे बड़ा एवं अधिक वार्ड वाला होगा। नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर के द्वारा नए परिसीमन कर भेजने का प्रस्ताव की मंजूरी मिल जाता है तो इनका स्वरूप बड़ा होगा। फिलहाल 15 वार्ड वाला नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर जिनका आबादी फिलहाल 27282 है। अगर नए प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग जाती है तो इनका जनसंख्या 41हजार होगा।
चार राजस्व ग्राम नए परिसीमन में शामिल---
सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचयात को नगर परिषद बनने के लिये चार राजस्व ग्राम को शामिल किया गया। जिसमे पहाडपुर बाजार, भौरा, समस्तीपुर एवं मधुबन गांव शामिल है। शामिल किये गए नए गांव के बाद प्रस्तावित नए नगर परिषद का एरिया लगभग साढ़े 16 किलोमीटर होगा। जिन पंचयात के मोजा को नए नगर परिषद में शामिल किया गया है उनमें तीन पंचयात, चकभारो, सिमरी एवं ख़ामोती है। जिसमे पहाडपुर का जनसंख्या 3 हजार एरिया 1 किलोमीटर, भौरा 4500 जनसंख्या एरिया 4 किलोमीटर, समस्तीपुर 3500 जनसंख्या एरिया डेढ़ किलोमीटर एवं मधुबन 4 हजार जनसंख्या एवं इनका एरिया 1 किलोमीटर है। जो चार राजस्व मोजा को लिया गया है उनका जनसंख्या 13 हजार 748 है। सभी मिलकर सिमरी बख़्तियारपुर के नए नगर परिषद की स्वीकृति होती है तो इनका कूल जनसंख्या 41030 होगा।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि भेजे गए नए प्रस्ताव पर अगर राज्य सरकार की स्वीकृति होती है तो फिर सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद बनेगा एवं इनका स्वरूप बेहतर होगा। नए वार्ड बनेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...