मंगलवार, 30 जून 2020

आम लोगों का कोरोना की जांच के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में लगा शिविर, लोगो का लिया जाएगा रेंडम सेम्पल

कोरोना की अनुमंडलीय अस्पताल में होगी रैंडम जांच,  आएंगे चिकित्सक की टीम
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

वुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में कोरोना की जांच आम लोगो के लिये उपलब्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति जिन्हें लगे वे जांच करा सकते है। अनुमण्डल पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में आम लोगो के लिये कोरोना की जांच उपलब्ध रहेगा। कोई भी आम लोग जिन्हें लगता है कि हम कोरोना की जांच कराएंगे, अस्पताल सुबह के 10 बजे पहुच जाए। डॉक्टर की टीम इनलोगो से सेम्पल लेकर जांच करेगा। अस्पताल में कोरोना की जांच के लिये कीट उपलब्ध रहेगा। एसडीओ ने बताया कि इसमे रेंडम सेम्पल लिये जाएगा, जो आम लोगो के लिये उपलब्ध रहेगा। वुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में लगने वाले शिविर को लेकर तैयारी किया जा रहा है।वुधवार की सुबह से ही जांच प्रक्रिया शुरू हो जायेगा। एसडीओ ने बताया कि इससे पहले अस्पताल कर्मी एवं कर्मचारी का सेम्पल लिये गया था। अब रेंडम सेम्पल आम लोगो का लिया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...