मंगलवार, 15 सितंबर 2020

सहरसा-नई दिल्ली के बीच चलेगी क्लोन ट्रेन, लंबी वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को मिलेगी राहत


हमसफर एक्सप्रेस का लगेगा किराया, मिलेगी सुबिधा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सहरसा सहित बिहार के रेलवे स्टेशनों से क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनों का परिचालन इसी महीने से शुरू होने की संभावना के साथ तैयारी तेज हो गई है। क्लोन ट्रेनों का नंबर और समय सारिणी जारी हो गया है। सहरसा में क्लोन ट्रेन की तीन में से दो रैक पहुंच गई है। जिसे बैजनाथपुर और बनमनखी स्टेशन पर रखा गया है। क्लोन ट्रेन सहरसा के अलावा पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से खुलेगी।

 क्लोन ट्रेन का परिचालन पहली बार सहरसा से होगा। क्लोन ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली को जाएगी और आएगी।

इसके परिचालन से कोसी क्षेत्र और सीमांचल के कुछ हिस्से के यात्रियों को राहत मिलेगी। आराम से उनका सफर कटेगा। हालांकि क्लोन ट्रेन में अगर द्वित्तीय श्रेणी (जनरल कोच) लगा दिए जाय तो मजदूर वर्ग के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। ऐसा इस कारण क्योंकि सहरसा से नई दिल्ली के लिए आवाजाही करने वाली वैशाली स्पेशल एक्सप्रेस में दोनों तरफ से द्वित्तीय श्रेणी के कोच में सीट पाने के लिए जबरदस्त मारामारी है। लंबी वेटिंग लिस्ट है। वैसे ईसीआर के सीटीपीएम के द्वारा जारी पत्र में 22 बोगी वाली क्लोन ट्रेन चलाने का जिक्र है।

पूर्व मध्य रेल के सीटीपीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक सहरसा से नई दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन (02553) सुबह पांच बजे खुलकर अगले दिन सुबह पांच बजकर दस मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन बरौनी स्टेशन सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी और दस मिनट रुकेगी। नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02554) दोपहर डेढ़ बजे खुल अगले दिन शाम 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। बरौनी दोपहर 3.10 बजे पहुंच दस मिनट रुक 3.20 बजे खुलेगी। दरभंगा से क्लोन ट्रेन (02565) सुबह साढ़े छह बजे खुलकर अगले दिन अहले सुबह 4.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02566) दिन के 12.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से क्लोन ट्रेन (02557) सुबह 9.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से क्लोन ट्रेन (02558) दिन के 12 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। राजेन्द्रनगर से क्लोन ट्रेन (02393) दोपहर तीन बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02394) दोपहर डेढ़ बजे खुलकर सुबह सात बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी। राजगीर से क्लोन ट्रेन (02391) सुबह सात बजे खुलकर अगले दिन दोपहर ढाई बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02392) दिन के 11 बजे खुलकर अगले दिन सुबह नौ बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...