मंगलवार, 17 नवंबर 2020

पंचायत चुनाव में अगर कोई प्रत्याशी पार्टी के नाम पर वोट लिया तो पड़ेगा महंगा

 

दलीय आधार पर इस बार भी चुनाव नहीं, मार्च से मई तक होगा पंचायत चुनाव

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



पंचायत चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी के नाम या झंडा के सहारे वोट मांगा तो आचार संहिता का डंडा चलेगा। उन भावी प्रत्याशियों को सतर्क रहना होगा, जो इस बार पंचायत चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।


दरअसल, बिहार में होने वाला पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा। ऐसे में अगर कोई प्रत्याशी किसी राजनीतिक दल के नाम पर चुनाव प्रचार करता है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।


इसके तहत अभ्यर्थी या उनके समर्थकों द्वारा किसी भी सरकारी या सरकार के उपक्रमों के भवन, दीवार तथा चहारदीवारी पर पोस्टर व सूचना चिपकाने पर भी रोक रहेगी। किसी तरह का नारा नहीं लिखा जाएगा। बैनर-झंडा लगाने पर भी पाबंदी होगी। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।


अगले साल मार्च से मई के बीच होना है पंचायत चुनाव


राज्य में अगले साल मार्च से मई के बीच पंचायत चुनाव होना है। माना जा रहा है कि इस बार भी दस चरणों में चुनाव हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। खास बात यह है कि इस बार पंचायत चुनाव की तैयारी भी कोरोना काल में शुरू हो रही है।


ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी कोरोना से बचाव को ध्यान में रखकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है। इस चुनाव में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। पिछले पंचायत चुनाव में 700 वोटर पर एक बूथ बनाया गया था। साभार-दैनिक भास्कर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...