मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

मनचाहे जिले में नियोजित शिक्षक करा सकेंगे तबादला, आवेदन के लिए मिलेंगे 3 चॉइस

  कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मध्य विद्यालय हैैरियो जहा बीते गुरुवर को 14 मेे से मात्र 2 शिक्षक उपस्थित थे।

बिहार  में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सॉफ्टवेयर को हरी झंडी देने की तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार को शिक्षा विभाग के अफसरों के सामने सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर के जरिये नियोजित शिक्षकों को जल्द ही अपनी पसंद वाले जिले में ट्रांसफर के लिए आवेदन देने का अवसर मिल सकेगा।

आवेदन के लिए 3 चॉइस

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सॉफ्टवेयर तैयार है और इसे एक प्रेजेंटेशन के बाद हरी झंडी दे दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 3 चॉइस दिए जाएंगे।

एक बार अंतर जिला ट्रांसफर का मिलेगा मौका

नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त नियमावली के अनुसार महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को एक बार अंतर जिला अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर का मौका मिलेगा। पुरुष शिक्षकों का म्यूच्यूअल ट्रांसफर होगा।

सबसे ज्यादा परेशान महिला और दिव्यांग शिक्षक

लगभग एक लाख नियोजित शिक्षक लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशान महिला शिक्षक और दिव्यांग शिक्षक हैं।इनपुट-दैनिकभास्कर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...