कोशी बिहार टुडे, सहरसा
मार्च से मई के बीच होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग व्यापक तैयारियों में जुटा है। खास यह कि इस बार नतीजों को लेकर खास रणनीति बन रही है। कोशिश है कि हर चरण के चुनाव के बाद रिजल्ट दे दिया जाए। यानी चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग के बाद पहले की तरह मतगणना नहीं होगी। जैसे-जैसे चरण समाप्त होते जाएंगे, वैसे-वैसे नतीजे भी घोषित होते जाएंगे।
इसके पीछे का तर्क है कि इस बार ईवीएम से चुनाव की तैयारी है। आयोग के इस प्रस्ताव पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। अबतक की योजना के तहत चुनाव के लिए 15 हजार मल्टी पोस्ट ईवीएम की खरीद होनी है। आयोग के सूत्रों के अनुसार एक चरण में 15 हजार बूथों को ध्यान में रखकर वोटिंग होगी।
नई ईवीएम में एक खास तरह का चिप एसडीएमएम (सेक्योर डिटैचेबुल मेमोरी माॅड्यूल) लगा होगा जिसे हर चरण की वोटिंग के बाद निकाल उससे काउंटिंग होगी। उसके बाद नई चिप के साथ दूसरे चरण की वोटिंग के लिए ईवीएम का इस्तेमाल होगा। चूंकि 15 हजार ईवीएम से ही नौ चरणों में करीब 1 लाख 19 हजार बूथों पर चुनाव कराना है इसलिए हर चरण के बाद काउंटिंग की रणनीति बनाई जा रही है। इनपुट-दैनिकभास्कर
Adl
जवाब देंहटाएं