सिमरीबख्तियारपुर के बलवाओपी में लूटकांड में शामिल अपराधी के बारे में डीएसपी ने दिया जानकारी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
31 दिसम्बर की सुबह साढ़े 10 बजे एसबीआई शाखा सकरा-पहाड़पुर से 7 लाख 31 हजार रुपये लेकर जा रहा सीएसपी संचालक से रुपये लूट मामले में बलबाओपी पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। बलबाओपी में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की 31 दिसम्बर को सीएसपी संचालक पंकज कुमार यादव से तीन अपराधियो के द्वारा 7 लाख 31 हजार रुपये लूट लिया था। इस मामले में पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी में बघवा गांव निवासी टुनटुन राय को एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वही लूट में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक भी टुनटुन के घर से बरामद किया है। वही इस कांड के दो अभियुक्त मोहित झा एवं जेंटिल राय अब तक फरार है। बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 3/21 के ये नामजद अभियुक्त है। बलवाओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह ने बताया कि बचे दोनो फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
31 दिसम्बर की सुबह साढ़े 10 बजे बांध के समीप लूट लिया था रुपये---
बीते 31 दिसम्बर को सकरा-पहाड़पुर स्थित एसबीआई शाखा से बेलवाड़ा में सीएसपी चला रहे पंकज कुमार यादव 7 लाख 31 हजार रुपये लेकर बाइक से बेलवाड़ा जा रहा था। पूर्वी कोसी तटबंध से पूर्व दो पुलिया के समीप तीन नकाबपोश अपराधियो ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से सभी रुपये लूट कर तटबंध की तरफ से फरार हो गया। हालांकि तभी से पुलिस अपराधियो की शिनाख्त में लगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें