रविवार, 6 दिसंबर 2020

सास ने सुपारी देकर कराई दामाद की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

 कटिहार का रहने वाला दामाद पटना में करता था कारोबार

कोशी बिहार टुडे,सहरसा



पटना से सटे फुलवारीशरीफ में पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। 14 नवंबर की रात यहां की अल्वा कॉलोनी में दुकानदार की हत्या उसकी सास ने ही सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है। 


सास ने दामाद की हत्या के लिए दे डाली सुपारी-पुलिस

पुलिस के मुताबिक आरोपी सास नगमा ने ही सुपारी किलर को 20 हजार रुपये देकर दामाद खुर्शीद की हत्या करवाई थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड की मास्टरमाइंड सास को गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल 14 नवंबर को अल्वा कॉलोनी में कटिहार निवासी खुर्शीद की ईंट से कूच कर और गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। फुलवारीशरीफ पुलिस के लिए ये बिल्कुल ब्लाइंड केस था। शक के आधार पर पुलिस ने जब नगमा को गिरफ्तार किया तो उसने अपने दामाद की हत्या कराने का जुर्म कबूल कर लिया। मृतक की सास के मुताबिक उसका दामाद हमेशा उसे पैसों के लिए परेशान करता था। इसी से आजिज आकर नगमा ने दामाद खुर्शीद की हत्या की सुपारी दे दी। पुलिस ने इस मामले में महताब नाम के सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा अपराधी साहेब फरार हो गया है। साभार-नव भारत टाइम्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...